Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने लेसोथो का जिक्र करते हुए कहा कि किसी ने इसका नाम भी नहीं सुना. अगर आप रोहित शेट्टी के अच्छे सिनेमा के फैन हैं तो आपकी याद में इस ‘लेसोथो’ का नाम जरूर होगा… याद आया. नहीं, तो चलिए हम याद द…और पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं जानते क्या है ‘लेसोथो’.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने लेसोथो का नाम अनसुना बताया.
- लेसोथो दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक खूबसूरत देश है.
- लेसोथो एडवेंचर और ट्रेकिंग के लिए मशहूर है.
‘किसी ने इसका नाम भी नहीं सुना…’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ये बात ‘लेसोथो’ के लिए कही. बस फिर क्या था, कई लोग सर्च करने लगे कि आखिर ये ‘लेसोथो’ क्या है? ट्रंप अपने देश में कांग्रेस को संबोधित करते हुए विदेशी सहायता खर्च पर तीखी टिप्पणी कर रहे थे और तभी उन्होंने ऐसा कहा क्योंकि लेसोथो में LGBTQ+ अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका ने 8 मिलियन डॉलर की रकम की सहायता की है. हालांकि अगर आप रोहित शेट्टी के अच्छे सिनेमा के फैन हैं तो आपकी याद में इस ‘लेसोथो’ का नाम जरूर होगा… याद आया. नहीं, तो चलिए हम याद दिला देते हैं. ट्रंप जिस देश का नाम नहीं जानते, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ के क्लाइमैक्स में बिपाशा बासु को इसी लेसोथो की राजकुमारी बताया गया है. चलिए आपको बताते हैं इस खूबसूरत देश लेसोथो के बारे में.
लेसोथो: एक खूबसूरत देश…
लेसोथो (Lesotho) दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद खूबसूरत देश है. यह पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका से घिरा हुआ है, यानी यह एक एन्क्लेव देश (Enclave Country) है. इसकी राजधानी मसेरू (Maseru) है और यह अपनी शानदार पहाड़ियों, प्राकृतिक नजारों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. इस देश में सेसोथो और अंग्रेजी भाषा बोली जाती है. अफ्रीका का नाम आते ही जहां जंगल या रेतीला मैदान जहन में आता है, वहीं लेसोथो वह खूबसूरत देश है, जो 90% से ज्यादा पहाड़ियों और पर्वतों से घिरा हुआ है, इसलिए इसे “Kingdom in the Sky” भी कहा जाता है.
लेसोथो और अमेरिका के बीच संबंध
दिलचस्प है कि जिस अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का य कहना है कि ‘किसी ने इस देश के बारे में सुना भी नहीं’, उस देश से लेसोथो के हमेशा से ही अच्छे डप्लोमेटिक संबंध रहे हैं. अमेरिका सालों से लेसोथो को स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक विकास में मदद करता रहा है. अमेरिका की संस्था USAID (United States Agency for International Development) लेसोथो में HIV/AIDS रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए काम करती है. वहीं व्यापार की बात करें तो लेसोथो अमेरिका को टेक्सटाइल और कपड़े निर्यात करता है. African Growth and Opportunity Act (AGOA) के तहत लेसोथो के उत्पादों को अमेरिकी बाजार में टैरिफ-फ्री (बिना कर) पहुंच मिलती है.
लेसोथो वह खूबसूरत देश है, जो 90% से ज्यादा पहाड़ियों और पर्वतों से घिरा हुआ है.
घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है ये देश
लेसोथो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर देश है और यह एडवेंचर, ट्रेकिंग और सांस्कृतिक पर्यटन के लिए शानदार जगह है.
1. मालेट्सयाने वाटर फॉल (Maletsunyane Falls)- यह अफ्रीका का सबसे ऊंचा सिंगल-ड्रॉप झरना (192 मीटर ऊंचा) है. यह जगह ट्रेकिंग, केंपिंग और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है. यहां पर दुनिया का सबसे लंबा सिंगल-ड्रॉप एब्सेलिंग (Abseiling) किया जाता है.
2. सेमोंगकोंग (Semonkong – “The Place of Smoke”) – यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है और मालेट्सयाने फॉल्स के नजदीक स्थित है. यहां पर लोग घुड़सवारी, रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का आनंद लेते हैं.
3. कैटसे डैम (Katse Dam) – यह लेसोथो हाइलैंड्स वॉटर प्रोजेक्ट (Lesotho Highlands Water Project) का हिस्सा है. यह अफ्रीका के सबसे ऊंचे डैम्स में से एक है और यहां बोटिंग, मछली पकड़ना और टूरिंग की सुविधा उपलब्ध है.
लेसोथो (Lesotho) दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद खूबसूरत देश है.
4. सेहलोंग गुफाएं (Sehlabathebe National Park) – यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. यह क्षेत्र अपनी प्राचीन गुफाओं, अनोखी चट्टानों और दुर्लभ वनस्पतियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां ट्रेकिंग और वाइल्डलाइफ सफारी का अनुभव लिया जा सकता है.
5. अफ्रीका का एकमात्र स्की रिज़ॉर्ट, अफ्रीस्की (Afriski Resort) – यह दक्षिणी अफ्रीका का एकमात्र स्की रिजॉर्ट है, जहां लोग विंटर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं. यह यूरोप और अमेरिका के स्की रिजॉर्ट्स की तरह ही एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
लेसोथो एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक एडवेंचर और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. अमेरिका के साथ इसके मजबूत राजनयिक और व्यापारिक संबंध हैं, और यह देश पर्यटन के लिए एक छुपा सीक्रेट डेस्टिनेशन है. यदि आप किसी अनोखी जगह पर घूमना चाहते हैं, तो लेसोथो आपकी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.
March 06, 2025, 15:19 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-what-is-lesotho-the-country-us-president-donald-trump-shockingly-said-nobody-has-heard-of-know-everything-about-this-beautiful-african-country-9081460.html