Home Travel कुत्तों-बिल्लियों के साथ हो जाए एक डेट! हैदराबाद का अनोखा Pet Cafe...

कुत्तों-बिल्लियों के साथ हो जाए एक डेट! हैदराबाद का अनोखा Pet Cafe जीत रहा लोगों का दिल, जानें क्यों

0


Last Updated:

Pet cafe Hyderabad: हैदराबाद का यह यूनिक पेट कैफ़े उन लोगों के लिए खास है जो अपने पालतू जानवरों संग वक्त बिताना पसंद करते हैं. यहां इंसान और पेट एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. यह कैफे प्यार, अपनापन और अनोखे अनु…और पढ़ें

हैदराबाद: हैदराबाद के बंजारा हिल्स की गली नंबर 4 पर स्थित पेट कैफ़े हैदराबाद एक अनोखी जगह है जहां जानवरों और इंसानों का प्यार भरा साथ आपको गर्मजोशी से भर देता है. यहां आपको मिनी पोमेरेनियन इडली और डोसा मिलेंगे और गब्बर नाम का एक पिल्ला जिसके दाँत निकल रहे हैं यह एक ऐसा कैफे है जहा आप अपने पालतू पशुओं के साथ भोजन कर सकते है अगर आपके पास पेट नही तो यह आपको मिल भी जायेगे.

पेट कैफे हैदराबाद एक शाकाहारी कैफ़े है जहां आप बिना किसी दबाव के बिल्लियों और कुत्तों की संगति का आनंद ले सकते हैं चाहे आपके पास खुद का पालतू हो या न हो. इस कैफ़े की स्थापना देवेन बाहेती और सोनम सिंह ने की है जो देवेन्स होप नामक एक पशु बचाव संगठन भी चलाते हैं. यहां के सभी जानवर में 5 कुत्ते और 7 बिल्लियां जो दयनीय हालात से बचाए गए हैं जैसे कूड़ेदानों, राजमार्गों या फेंके हुए बैगों में मिले अनाथ पशु है

एक घर जैसा माहौल 
कैफ़े में एंट्री  करते ही आपको एक मानव-संचालित गेट मिलेगा जो पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. एक सर्पिल सीढ़ी आपको ऊपरी तल पर ले जाती है जहाँ बिल्लियों के लिए एक आरामदायक, गद्देदार क्षेत्र बना हुआ है. दीवारों पर कलाकृतियां लगी हैं जो जगह को और भी हार्दिक और आरामदायक बनाती हैं.

इंसान और पेट दोनों के लिए मेनू 
इस अनोखे कैफे में इंसान और पेट दोनों के लिए एक स्वादिष्ट मेनू है पालतू मेनू मै  और बिल्लियों को ताज़ा बना हुआ खाना मिलता है. मेहमान अपने पालतू जानवरों के लिए चिकन या अंडे से बने व्यंजन भी ऑर्डर कर सकते हैं और इंसानों के लिए शाकाहारी मेनू में एवोकाडो टोस्ट, हर्ब्ड राइस, ग्रिल्ड वेजिटेबल पास्ता और स्वादिष्ट सैंडविच शामिल हैं. कॉफ़ी प्रेमियों के लिए लट्टे आर्ट के साथ परोसी जाने वाली कॉफ़ी खुब पसन्द आती है. यहां खाना भी आपके बजट में रहने वाला है.

यह भी पढे़ं: गुलाबी नगरी में बजेगा तीज का ढोल, 298 साल पुरानी परंपरा फिर होगी जीवंत, जानिए कैसे बनें डिजिटल मेहमान

स्पेशल पेट और उनकी कहानियां
यहां के पेट के कुछ यूनिक नाम भी है जैसे इडली एक मिर्गी है जो वह बेहद प्यारी है. मिया जो एक 12 साल की बुजुर्ग कुतिया है जिसे पालने में लेटना पसंद है. लेक्सी जो एक तीन पैरों वाली बहादुर कुतिया है जो बचपन से यहां है. बिल्लियों में टाइगर, नैना और मिल्की जैसी खास शख्सियतें हैं. लेकीन यह कुछ ज़रूरी नियम जैसे  पालतू जानवरों को ज़बरदस्ती न उठाएं. अगर वे छटपटाएं, तो उन्हें छोड़ दें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुत्तों-बिल्लियों के साथ डेट! हैदराबाद का अनोखा Pet Cafe जीत रहा लोगों का दिल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-have-date-with-dogs-and-cats-hyderabad-unique-pet-cafe-is-winning-people-hearts-know-why-local18-9439822.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version