Home Travel खुशखबरी! IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, कम खर्च में देखें...

खुशखबरी! IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज, कम खर्च में देखें दक्षिण भारत की खूबसूरती  

0


वाराणसी/अभिषेक जायसवाल: गर्मियों की छुट्टी में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है. ऐसे में यदि इन छुट्टियों में आप भी दक्षिण भारत के मशहूर मंदिरों में दर्शन और घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है. 12 रात 13 दिन के इस टूर पैकेज में आप दक्षिण भारत के रामेश्वर, मीनाक्षी देवी, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन जैसे तीर्थ स्थानों का दर्शन कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी का नया पैकेज
आईआरसीटीसी की ओर से 13 जुलाई से 25 जुलाई तक भारत गौरव दक्षिण भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन गोरखपुर, कप्तानगंज, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर,उरई, झांसी और ललितपुर के स्टेशनों पर रुकेगी. यात्री इन स्टेशन से भी इस ट्रेन में अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.

यहां से करा सकेंगे बुकिंग
बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट www. irctctourism.com पर जाना होगा. वहां, इस टूर पैकेज के बारे में आप विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा 8595924274 पर काल करके भी आप इस पैकेज सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जानें टूर पैकेज की कीमत
आईआरसीटीसी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 दिन और 12 रात के इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 24450 रुपये है. इसके अलावा थर्ड एसी और सेकंड एसी का पैकेज अलग है. थर्ड एसी में टूर के लिए आपको 40850 रुपये खर्च करने होंगें. जबकि सेकेंड एसी के लिए 54200 रुपये खर्च करने होंगे. पैकेज में दोपहर और रात के खाने के साथ एसी और नॉन एसी बस का किराया शामिल है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-irctc-announced-south-india-tour-package-rameshwaram-kanniyakumari-others-place-8431720.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version