Home Travel दिल्ली में कहां-कहां हैं झील? नहीं देखा अबतक तो जान लें लोकेशन,...

दिल्ली में कहां-कहां हैं झील? नहीं देखा अबतक तो जान लें लोकेशन, नेचर लवर्स के लिए है जन्नत

0


Delhi Famous Lake: आजकल हम नेचर में नहीं स्क्रीन लाइफ ज्यादा जीते हैं. अगर आपको भी नेचर से प्यार है तो उन जगहों को जरूर खोजे जहां हरियाली हो. दिल्ली में भी कई ऐसी जगह हैं जिसे आप एक झलक में पसंद कर बैठेंगे. यहां मौजूद पार्क, झील और ऐतिहासिक इमारत जरूर देखने चाहिए. यहां रहकर आपको झील देखने और वहां की शांति को महसूस करने के लिए एक बार तो जरूर जाना चाहिए. आइए जानते हैं दिल्ली की फेमस झील कहां-कहां है…

संजय झील (Sanjay Lake)
संजय झील दिल्ली की लोकप्रिय झीलों में से एक है जो स्थानीय लोगों और यहां तक कि पर्यटकों को भी अट्रैक्ट करती है. इस झील को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरटी द्वारा बनाया गया है. यह दिल्ली के प्राकृतिक स्थलों में से एक है जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. आप खूबसूरत सूर्यास्त को देखते हुए समय बिता सकते हैं. यह झील पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में स्थित है.

नैनी झील (Naini Lake)
नैनी झील दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित खूबसूरत झीलों में से एक है. यह चारों ओर पेड़ों से घिरा हुआ है. यह दिल्ली में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है. आप अपने परिवार के साथ यहां का आनंद ले सकते हैं या आप झील के किनारे बैठकर शांत सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

सूरजकुंड झील (Surajkund Lake)
सूरजकुंड झील दिल्ली NCR क्षेत्र में स्थित है. यह एक जलाशय है जिसे 10वीं शताब्दी में राजपूत राजा ने बनवाया था. यह जगह पिकनिक के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है. इसके अलावा, इसमें एक गेस्टहाउस भी है जहां रात भर रुकने की सुविधा है. आप अपने परिवार के साथ वीकेंड मनाने के लिए इस जगह पर जा सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:21 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-famous-lakes-know-location-it-is-best-place-for-nature-lovers-8432968.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version