Home Travel गोवा से काम नहीं है बिहार का ये नजदीकी समुद्री तट, सिर्फ...

गोवा से काम नहीं है बिहार का ये नजदीकी समुद्री तट, सिर्फ 5 घंटे में पहुंच सकते हैं यहां, देखें Photos

0


Last Updated:

Digha Beach: दीघा, पश्चिम बंगाल का खूबसूरत समुद्री तट, वॉटर स्पोर्ट्स और परिवार संग मौज-मस्ती के लिए प्रसिद्ध है. हावड़ा से दीघा का किराया 400-600 रुपए है और होटल का किराया 2000-3000 रुपए.

जमुई: हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के दीघा की, जो अपने खूबसूरती के लिए जाना जाता है. दीघा का समुद्री तट लोगों को खूब आकर्षित करता है और यहां आप अपने परिवार के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स के भी मजे आप उठा सकते हैं.

दीघा जाने के लिए दो रास्ते हैं. बिहार से दीघा जाने का सबसे आसान रास्ता यह है कि आप बिहार से हावड़ा और फिर वहां से दीघा जा सकते हैं. बिहार से किसी भी ट्रेन से आप हावड़ा पहुंच जाए, फिर वहां से आप बस लेकर दीघा जा सकते हैं. हावड़ा से दीघा के लिए एसी स्लीपर बस का किराया 400 से 600 रुपए के बीच है.

दीघा में आप समुद्र के किनारे आराम फरमा सकते हैं. समुद्र की लहरों के बीच आप घंटा मौज-मस्ती कर सकते हैं. दीघा में रहने के लिए कई सारे होटल मौजूद हैं, जिनका किराया 2000 से 3000 रुपए के बीच है. अगर आप दो व्यक्ति दीघा जा रहे हैं, तब आपके प्रति व्यक्ति 1000 से 1200 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा.

दीघा में आप अलग-अलग कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा उठा सकते हैं. आप यहां समुद्र के किनारे घुड़सवारी कर सकते हैं. अगर आपको लहरों पर रफ्तार के साथ घूमने का शौक है, तब आप यहां वाटर बोट, स्पीड बोट की सवारी का मजा उठा सकते हैं. साथ ही आप यहां बनाना राइड भी ले सकते हैं.

अगर आप दीघा जाना चाहते हैं तब आप किसी भी मौसम में यहां जा सकते हैं. दीघा में कई सारे बीच हैं. इसके साथ ही यहां घूमने फिरने के लिए भी अच्छी जगह हैं. दीघा का जगन्नाथ मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए साइंस एग्जीबिशन भी लगाया गया है. अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ लो बजट में गोवा जाना चाहते हैं तो आप दीघा जा सकते हैं.

homelifestyle

गोवा से काम नहीं है बिहार का ये नजदीकी समुद्री तट, देखें Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-digha-beautiful-beach-in-west-bengal-water-sports-and-fun-local18-ws-l-9434824.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version