Home Travel चेन्नई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन किया

चेन्नई एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन किया

0


Last Updated:

UDAN Yatri Cafe: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्‍नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया है. इस कैफे में बेहद रियादती दरों पर खाने-पीने का सामान उपलब्‍ध कराया …और पढ़ें

₹10 में पानी और ₹20 में समोसा.. रेलवे नहीं ये हैं एयरपोर्ट के दाम, जानें कैसे?

हाइलाइट्स

  • चेन्नई एयरपोर्ट पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन हुआ.
  • कैफे में पानी 10 रु, चाय 10 रु, समोसा 20 रु में मिलेगा.
  • देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी जल्द कैफे शुरू होंगे.

Airport News: एयरपोर्ट के भीतर कदम रखने के बाद चाय-कॉफी तो छोड़िए पानी खरीदने से पहले भी सौ बार सोचना पड़ता है. वजह है टर्मिनल के भीतर स्थिति फूड स्‍टॉल में खाने-पीने के सामान की आसमान छूती कीमतें. गलती से आप अपने परिवार के साथ हों तो आपके सिर्फ नाश्‍ते का बिल इतना बन जाएगा, जिसने की आपकी एयर टिकट भी नहीं होगी. ऐसी स्थिति किसी एक-दो एयरपोर्ट पर नहीं, बल्कि देश के ज्‍यादातर एयरपोर्ट कमोवेश एक सी ही है.

लेकिन, अब आप देश के इन दो प्रमुख एयरपोर्ट से हवाई सफर कर रहे हैं, तो बिना अधिक सोचे समझे अपना पेट बेहद कम कीमतों में भर सकते हैं. इन दोनों एयरपोर्ट पर खाने-पीने के सामान की कीमतें रेलवे स्‍टेशनों से कम रखी गई हैं. यहां पानी की कीमत सिर्फ दस रुपए में, चाय भी दस रुपए में और समोसा सिर्फ बीस रुपए में उपलब्‍ध है. जी हां, यहां पर हम बात ‘उड़ान यात्री कैफे’ की कर रहे हैं. कोलकाता एयरपोर्ट के बाद अब चेन्‍नई एयरपोर्ट पर भी उड़ान यात्री कैफे खुल गया है.

चेन्‍नई एयरपोर्ट पर खुला उड़ान यात्री कैफे
गुरुवार को चेन्‍नई एयरपोर्ट के ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने किया है. पहले उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन 19 दिसंबर 2024 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया था. कोलकाता एयरपोर्ट की 100वीं वर्षगांठ पर एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने पैसेंजर्स को गिफ्ट देते हुए पहला उड़ान यात्री कैफे खोला था. कोलकाता एयरपोर्ट पर शानदार सफलता के बाद एएआई ने देश के सभी एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे खोलने का फैसला किया था.

देश के दूसरे एयरपोर्ट पर भी खुलेंगे यात्री कैफे
इसी कड़ी में चेन्‍नई एयरपोर्ट पर गुरुवार को कैफे की शुरूआत कर दी गई है. चेन्‍नई एयरपोर्ट पर यह कैफे टर्मिनल वन (डोमेस्टिक टर्मिनल) के प्री-चेकइन एरिया में खोला गया है. इस कैफे में पानी की एक बोतल की कीमत दस रुपए, चाय 10 रुपए, काफी 20 रुपए, समोसा 20 रुपए और स्‍वीट ऑफ द डे सिर्फ 20 रुपए में उपलब्‍ध कराया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार, चेन्‍नई एयरपोर्ट के बाद देश के दूसरे एयरपोर्ट पर जल्‍द ही उड़ान यात्री कैफे शुरू किए जाएंगे.

homenation

₹10 में पानी और ₹20 में समोसा.. रेलवे नहीं ये हैं एयरपोर्ट के दाम, जानें कैसे?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/in-udan-yatri-cafe-water-for-samosa-available-in-rs-20-airport-prices-not-railway-stations-know-how-to-get-such-cheap-stuff-udan-yatri-cafe-9064533.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version