04
सतरेंगा में न केवल भारत से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. वे यहां नौका विहार, मछली पकड़ने, और प्रकृति के बीच पैदल चलने जैसी गतिविधियों का आनंद लेते हैं. यहां कई रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस भी हैं, जो पर्यटकों को आरामदायक आवास प्रदान करते हैं. सतरेंगा को ‘मिनी गोवा’ कहने का एक कारण यह भी है कि यहां गोवा जैसी ही शांत और सुकून भरी अनुभूति होती है. हालांकि समुद्र तट यहां नहीं है, फिर भी झील का किनारा और आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य किसी भी मायने में कम नहीं है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-korba-famous-tourist-destination-satrenga-is-the-mini-goa-of-chhattisgarh-experience-of-peace-in-the-lap-of-nature-local18-9076702.html