Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

छुट्टियों में माउंट आबू का जलवा…पर्यटकों के लिए बना ट्रैवल हॉटस्पॉट, पहुंची हजारों की भीड़


Last Updated:

Public Opinion: तीन दिनों में माउंट आबू में 70,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे, जिससे यह पर्यटन स्थल फिर से लोकप्रियता में टॉप पर रहा. पर्यटकों ने इसे बेस्ट टूरिस्ट पॉइंट बताया और प्राकृतिक सौंदर्य, ठंडी हवाओं और दर्…और पढ़ें

सिरोही : राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जन्माष्टमी और वीकेंड के चलते पर्यटकों की बम्पर आवक हो रही है. शहर में जहां पर्यटकों से टूरिस्ट प्वाइंट गुलजार नजर आ रहे हैं, तो वहीं ट्रैफिक व्यवस्था से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आबूरोड से माउंट आबू मार्ग पर जाम जैसी स्थिति तीन दिनों तक बनी रही. ऐसे में माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने 20 अगस्त तक भारी वाहनों के माउंट आबू में प्रवेश पर रोक लगा दी थी, हालांकि सोमवार से पर्यटकों की आवक में कमी के चलते भारी वाहन जैसे रोडवेज बस और निजी ट्रैवल्स बस आदि का प्रवेश शुरू कर दिया गया.

Bharat.one ने माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों से यहां की व्यवस्था और उनके अनुभव को लेकर बातचीत की दौरान इंदौर से घूमने आए पर्यटक रोहित वर्मा ने बताया कि राजस्थान और पश्चिमी भारत के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने का मजा बारिश में ही आता है. दो दिन माउंट आबू घूमने आए हैं. यहां का वेदर काफी अच्छा है. यहां किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हुई, लेकिन कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से हल्की उमस महसूस हो रही है. अगर बारिश हो जाती, तो घूमने का ज्यादा मजा आता.

पहले से सुधरी है काफी व्यवस्थाएं
इंदौर से घूमने आए पर्यटक राम कुमार ने बताया कि वह दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आए हैं. एक बार पहले भी वह यहां घूमने आ चुके हैं. पहले से यहां काफी व्यवस्थाएं सुधरी है. नक्की झील के पास की सड़के पहले टूटी हुई थी, लेकिन अब उसकी मरम्मत हो गई है और पास की सुरक्षा दीवार भी ठीक कर दी गई है. बस मानसून वेदर को एंजॉय करने यहां आए थे, लेकिन बारिश नहीं होने से थोड़ी मायूसी हुई है.

माउंट आबू जैसा वेदर कही नहीं 
मध्य प्रदेश के भोपाल से माउंट आबू घूमने या पर्यटक अरुण ने बताया कि वह जयपुर पुष्कर के बाद माउंट आबू घूमने आए हैं. अब तक माउण्ट आबू का एक्सपीरियंस बेस्ट लगा है. यहां जैसा वेदर और कही देखने को नहीं मिला. ट्राफिक थोड़ा ज्यादा था, पिछले दिनों लेकिन परेशानी जैसी कोई बात नहीं हुई. गौरतलब हो कि शुक्रवार से रविवार शाम तक माउंट आबू टोल नाके से कुल 15 हजार से अधिक टूरिस्ट वाहन गुजरे है. इनमें करीब 70 हजार पर्यटक माउण्ट आबू पहुंचे हैं.

homerajasthan

Public Opinion: माउंट आबू पर्यटकों के लिए बना ट्रैवल हॉटस्पॉट, हजारों की भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/sirohi-public-opinion-mount-abu-charm-during-holidays-became-travel-hotspot-for-tourists-thousands-of-people-reached-tourist-point-local18-9526826.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img