Last Updated:
Public Opinion: तीन दिनों में माउंट आबू में 70,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे, जिससे यह पर्यटन स्थल फिर से लोकप्रियता में टॉप पर रहा. पर्यटकों ने इसे बेस्ट टूरिस्ट पॉइंट बताया और प्राकृतिक सौंदर्य, ठंडी हवाओं और दर्…और पढ़ें
Bharat.one ने माउंट आबू घूमने आए पर्यटकों से यहां की व्यवस्था और उनके अनुभव को लेकर बातचीत की दौरान इंदौर से घूमने आए पर्यटक रोहित वर्मा ने बताया कि राजस्थान और पश्चिमी भारत के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने का मजा बारिश में ही आता है. दो दिन माउंट आबू घूमने आए हैं. यहां का वेदर काफी अच्छा है. यहां किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हुई, लेकिन कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से हल्की उमस महसूस हो रही है. अगर बारिश हो जाती, तो घूमने का ज्यादा मजा आता.
इंदौर से घूमने आए पर्यटक राम कुमार ने बताया कि वह दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आए हैं. एक बार पहले भी वह यहां घूमने आ चुके हैं. पहले से यहां काफी व्यवस्थाएं सुधरी है. नक्की झील के पास की सड़के पहले टूटी हुई थी, लेकिन अब उसकी मरम्मत हो गई है और पास की सुरक्षा दीवार भी ठीक कर दी गई है. बस मानसून वेदर को एंजॉय करने यहां आए थे, लेकिन बारिश नहीं होने से थोड़ी मायूसी हुई है.
माउंट आबू जैसा वेदर कही नहीं
मध्य प्रदेश के भोपाल से माउंट आबू घूमने या पर्यटक अरुण ने बताया कि वह जयपुर पुष्कर के बाद माउंट आबू घूमने आए हैं. अब तक माउण्ट आबू का एक्सपीरियंस बेस्ट लगा है. यहां जैसा वेदर और कही देखने को नहीं मिला. ट्राफिक थोड़ा ज्यादा था, पिछले दिनों लेकिन परेशानी जैसी कोई बात नहीं हुई. गौरतलब हो कि शुक्रवार से रविवार शाम तक माउंट आबू टोल नाके से कुल 15 हजार से अधिक टूरिस्ट वाहन गुजरे है. इनमें करीब 70 हजार पर्यटक माउण्ट आबू पहुंचे हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/sirohi-public-opinion-mount-abu-charm-during-holidays-became-travel-hotspot-for-tourists-thousands-of-people-reached-tourist-point-local18-9526826.html