Home Travel बिहार का ये पिकनिक स्पॉट है बेमिसाल, तस्वीर देखकर उत्तराखंड या हिमाचल...

बिहार का ये पिकनिक स्पॉट है बेमिसाल, तस्वीर देखकर उत्तराखंड या हिमाचल का मत समझिए, लोग कहते हैं ‘KGF ऑफ बिहार’ – Bihar News

0


Last Updated:

Bihar Best Picnic Spot: बिहार का पूर्व खनन क्षेत्र अब सासाराम का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बन गया है. गहरी खदानें और पानी से भरे गड्ढे अब आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. सासाराम के पास यह जगह अक्टूबर से मार्च तक सबसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट मानी जाती है.

राजगीर: करवंदिया कभी बिहार का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र में से एक था. यहां से मज़बूत पत्थर और चूना पत्थर निकाले जाते थे. यहां का पत्थर सड़कों, मकानों और इमारतों के निर्माण में अहम भूमिका निभाता था. छुट्टियों और त्योहारों पर यहां परिवार और युवा प्राकृतिक नज़ारों का आनंद लेने आते हैं.

गहरी खदानों और विशाल चट्टानों का दृश्य ऐसा लगता है. जैसे किसी फ़िल्मी लोकेशन पर खड़े हों. यही कारण है कि युवाओं के बीच यह जगह बेहद लोकप्रिय हो रही है. आज यह क्षेत्र लोगों के लिए एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट बन चुका है.

पानी से भरे गड्ढे देखने में किसी झील जैसे लगते हैं. आसमान का प्रतिबिंब ऐसा प्रतीत होता है जैसे पूरा आकाश नीचे उतर आया हो. चट्टानों की ऊंचाई और पानी की गहराई इसे रोमांचक तो बनाती है.

यहां की शांति, हवा और प्राकृतिक दृश्य लोगों को आकर्षित करते हैं. पिकनिक पर आने वाले लोग घंटों यहां बैठकर प्रकृति का आनंद उठाते हैं.

करवंदिया सिर्फ खनन स्थल ही नहीं बल्कि मान्यताओं और लोककथाओं से भी जुड़ा हुआ है. यही इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक अहमियत बढ़ाता है, लेकिन खतरे से भी खाली नहीं है. यही मिश्रण इसे और खास बना देता है.

करवंदिया माइंस सासाराम शहर के बीचों-बीच स्थित है. नज़दीकी रेलवे स्टेशन सासाराम जंक्शन (लगभग 8 किमी) है, जो पटना, वाराणसी और दिल्ली से सीधा जुड़ा है. नज़दीकी हवाई अड्डे गया (130 किमी) और पटना (160 किमी) हैं. सड़क मार्ग से भी यह जगह एनएच-19 (पुराना जीटी रोड) के ज़रिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. वहीं, घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का सर्दियों का मौसम है.

homelifestyle

बिहार का ये पिकनिक स्पॉट है बेमिसाल, लोग कहते हैं ‘KGF ऑफ बिहार’


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-karvandia-mining-area-becomes-popular-picnic-spot-local18-ws-l-9527978.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version