Home Travel जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नया कीर्तिमान, 19717 पैसेंजर्स संग दर्ज किया रिकार्ड,...

जयपुर एयरपोर्ट ने बनाया नया कीर्तिमान, 19717 पैसेंजर्स संग दर्ज किया रिकार्ड, तरक्‍की की राह में बढ़ाया बड़ा कदम

0


Jaipur Airport News: जयपुर एयरपोर्ट के इतिहास में अब 12 नवंबर 2024 को स्‍वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. दरअसल, इसी तारीख को जयपुर एयरपोर्ट से एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों की यात्रा का नया रिकार्ड दर्ज किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट की स्‍थापना के बाद से लेकर अब तक यहां से एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में पैसेंजर्स ने कभी सफर नहीं किया था.

जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, 12 नवंबर जयपुर एयरपोर्ट से कुल 19717 पैसेंजर्स ने एयर ट्रैवल किया, इनमें डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्‍या 17768 और इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्‍या 1947 रही. नवंबर के महीने में यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में सर्वाधिक पैसेंजर्स को हैंडल करने का कीर्तिमान स्‍थापित किया गया हो. इससे पहले यह कीर्तिमान 5 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया था.

उन्‍होंने बताया कि 5 नवंबर 2024 को जयपुर एयरपोर्ट से कुल 19411 पैसेंजर्स को हैंडल किया गया था. इस दिन डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्‍या 17534 और इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्‍या 1877 थी. एयरपोर्ट का मानना है कि टूरिस्‍ट सीजन की शुरुआत और विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद नई फ्लाइट्स जुड़ने की वजह से पैसेंजर्स की आवाजाही लगातार बढ़ रही है.

जयपुर एयरपोर्ट के प्रवक्‍ता के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ नए डेस्टिनेशन जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ने जा रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से कुछ नए डेस्टिनेशन के बीच 15 नवंबर 2024 को फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. इसके अलावा, स्पाइस जेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे जैसे गंतव्यों से जयपुर एयरपोर्ट के लिए दैनिक उड़ाने शुरू करने की तैयारी में है.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 18:36 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-jaipur-airport-created-a-new-record-with-19717-passengers-registered-maximum-passengers-in-a-day-8832437.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version