Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

जहां पहले खौफ था, अब है भीड़……आज बना है मानसून ट्रिप का बेस्ट डेस्टिनेशन, देखें तस्वीरें – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अगर आप भी धर्म नगरी चित्रकूट घूमने आ रहे हैं तो तुलसी वॉटरफॉल देखना बिल्कुल न भूलें. यह वॉटरफॉल न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि आपका सफर भी यादगार और सुहाना बना देगा. आइए देखते है यहां की खूबसूरत तस्वीरें….

बुंदेलखंड के चित्रकूट में कभी डकैतों का आतंक हुआ करता था लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद चित्रकूट को डकैत विहीन कर दिया गया है ऐसे में डकैत मुक्त चित्रकूट होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है

बुंदेलखंड के चित्रकूट में कभी डकैतों का आतंक हुआ करता था, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद चित्रकूट को डकैत विहीन कर दिया गया है. ऐसे में डकैत मुक्त चित्रकूट होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है.

ऐसे में तुलसी शबरी जल प्रपात में प्रकृति का सौंदर्य और झरनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चित्रकूट पहुंच रहे है जो यहां की प्रकृति सौंदर्य और खूबसूरती को देखकर पर्यटक खूब आनंदित हो रहे है,और झरने को कैमरे में कैद कर रहे है।

ऐसे में तुलसी शबरी जल प्रपात में प्रकृति का सौंदर्य और झरनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चित्रकूट पहुंच रहे हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती को देखकर पर्यटक खूब आनंदित हो रहे हैं और झरने को कैमरे में कैद कर रहे हैं.

 बता दे कि बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक दशक पहले डकैतों के आतंक से लोगों का दिन में भी निकलना मुश्किल हुआ करता था लेकिन प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो इस क्षेत्र को डकैत विहीन कर दिया गया और धार्मिक पर्यटन स्थलों का जमकर विकास किया जा रहा है

बता दें कि बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक दशक पहले डकैतों के आतंक से लोगों का दिन में भी निकलना मुश्किल हुआ करता था. लेकिन, प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, तो इस क्षेत्र को डकैत विहीन कर दिया गया और धार्मिक पर्यटन स्थलों का जमकर विकास किया जा रहा है.

पर्यटकों का कहना है कि यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में बहुत अच्छा है यहां की प्रकृति सौंदर्य को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह मिनी उत्तराखंड है सरकार ने बहुत अच्छे इंतजाम और विकास किया है।

पर्यटकों का कहना है कि यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में बहुत अच्छा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे यह मिनी उत्तराखंड हो. सरकार ने यहां बहुत अच्छे इंतजाम और विकास कार्य किए हैं.

पर्यटकों का कहना है अगर पानी और शौचालय जैसे और कई और इंतजाम हो जाते तो बहुत अच्छा होगा स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कभी लोग आने से डरते थे लेकिन योगी मोदी सरकार बनने के बाद यह क्षेत्र डकैत विहीन हो गया है।

पर्यटकों का कहना है कि अगर यहां पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं और बेहतर हो जाएं, तो यह जगह और भी अच्छी हो जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक समय था जब लोग यहां आने से डरते थे, लेकिन योगी और मोदी सरकार के आने के बाद यह क्षेत्र पूरी तरह से डकैत विहीन हो गया है.

बता दे कि यह वॉटर गर्मी के महीनों में तो एक दम से सुख जाता है,लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है,वैसे ही वाटर फॉल अपने खूबसूरत अंदाज ने आ जाता है,और लोग यहां दिल्ली,कानपुर,बांदा,प्रयागराज,सतना सहित कई अन्य जगहों से इसका आनंद लेने पहुंचते है।

बता दें कि यह वॉटरफॉल गर्मी के महीनों में पूरी तरह सूख जाता है, लेकिन, जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है, वैसे ही यह वाटरफॉल अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आने लगता है. इसे देखने और आनंद लेने के लिए लोग दिल्ली, कानपुर, बांदा, प्रयागराज, सतना सहित कई अन्य जगहों से यहां पहुंचते हैं.

अगर तुलसी वॉटर फाल जाने की बात की जाए तो आप यहां मानिकपुर रेलवे स्टेशन में पहुंचकर आसानी इस वॉटर फाल तक पहुंच सकते है,इस वॉटर फाल में आप को नेचुरल सुंदरता के साथ साथ ऊंची चट्टानों से गिरने वाले पानी और उसमें से निकलने वाले धुएं का भी आनंद मिलेगा।

अगर तुलसी वॉटरफॉल जाने की बात की जाए तो आप मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आसानी से इस वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हैं. इस वॉटरफॉल में आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऊंची चट्टानों से गिरते पानी और उसमें से निकलने वाले धुएं जैसा नज़ारा भी देखने को मिलेगा, जो बेहद रोमांचक और मनमोहक होता है.

अगर आप भी धर्म नगरी चित्रकूट आ रहे है तो इस वॉटर फाल को घूमना बिल्कुल न भूले,क्यों की यह आप के सफर को यादगार सफर बना देगा,हालांकि वन विभाग के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से वॉचमैन भी तैनात कर दिए गए हैं, ताकि कोई पानी के तेज बहाव के पास न जाने पाए।

अगर आप भी धर्म नगरी चित्रकूट आ रहे हैं तो इस वॉटरफॉल को घूमना बिल्कुल न भूलें, क्योंकि यह आपके सफर को एक यादगार अनुभव बना देगा. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की ओर से वॉचमैन भी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति पानी के तेज बहाव के पास न जा सके.

homelifestyle

Photo: कभी था डकैतों का गढ़, आज बना है मानसून ट्रिप का बेस्ट डेस्टिनेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-tourism-development-in-tulsi-shabari-waterfall-best-destination-for-monsoon-see-pictures-local18-ws-kl-9456942.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img