Last Updated:
अगर आप भी धर्म नगरी चित्रकूट घूमने आ रहे हैं तो तुलसी वॉटरफॉल देखना बिल्कुल न भूलें. यह वॉटरफॉल न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, बल्कि आपका सफर भी यादगार और सुहाना बना देगा. आइए देखते है यहां की खूबसूरत तस्वीरें….
बुंदेलखंड के चित्रकूट में कभी डकैतों का आतंक हुआ करता था, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद चित्रकूट को डकैत विहीन कर दिया गया है. ऐसे में डकैत मुक्त चित्रकूट होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है.
ऐसे में तुलसी शबरी जल प्रपात में प्रकृति का सौंदर्य और झरनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग चित्रकूट पहुंच रहे हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती को देखकर पर्यटक खूब आनंदित हो रहे हैं और झरने को कैमरे में कैद कर रहे हैं.
बता दें कि बुंदेलखंड के चित्रकूट में एक दशक पहले डकैतों के आतंक से लोगों का दिन में भी निकलना मुश्किल हुआ करता था. लेकिन, प्रदेश में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, तो इस क्षेत्र को डकैत विहीन कर दिया गया और धार्मिक पर्यटन स्थलों का जमकर विकास किया जा रहा है.
पर्यटकों का कहना है कि यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में बहुत अच्छा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे यह मिनी उत्तराखंड हो. सरकार ने यहां बहुत अच्छे इंतजाम और विकास कार्य किए हैं.
पर्यटकों का कहना है कि अगर यहां पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं और बेहतर हो जाएं, तो यह जगह और भी अच्छी हो जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक समय था जब लोग यहां आने से डरते थे, लेकिन योगी और मोदी सरकार के आने के बाद यह क्षेत्र पूरी तरह से डकैत विहीन हो गया है.
बता दें कि यह वॉटरफॉल गर्मी के महीनों में पूरी तरह सूख जाता है, लेकिन, जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है, वैसे ही यह वाटरफॉल अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आने लगता है. इसे देखने और आनंद लेने के लिए लोग दिल्ली, कानपुर, बांदा, प्रयागराज, सतना सहित कई अन्य जगहों से यहां पहुंचते हैं.
अगर तुलसी वॉटरफॉल जाने की बात की जाए तो आप मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आसानी से इस वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हैं. इस वॉटरफॉल में आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऊंची चट्टानों से गिरते पानी और उसमें से निकलने वाले धुएं जैसा नज़ारा भी देखने को मिलेगा, जो बेहद रोमांचक और मनमोहक होता है.
अगर आप भी धर्म नगरी चित्रकूट आ रहे हैं तो इस वॉटरफॉल को घूमना बिल्कुल न भूलें, क्योंकि यह आपके सफर को एक यादगार अनुभव बना देगा. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की ओर से वॉचमैन भी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति पानी के तेज बहाव के पास न जा सके.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-tourism-development-in-tulsi-shabari-waterfall-best-destination-for-monsoon-see-pictures-local18-ws-kl-9456942.html