Home Travel जेब में 60,000 तो व‍िदेश में कहां घूमने जा सकते हैं? 1-2...

जेब में 60,000 तो व‍िदेश में कहां घूमने जा सकते हैं? 1-2 नहीं ल‍िस्ट में हैं पूरे 6 देश, ल‍िम‍िट‍िड बजट में म‍िलेगा पूरा मजा

0


Last Updated:

Affordable Travel for Indian: जेब में जब खूब पैसा हो तो वेकेशन का प्‍लान बनाना कठ‍िन नहीं है, लेकिन जेब बात ल‍िमि‍ट‍िड बजट की हो और प्‍लान‍िंग भी पूरी करनी हो तो क्‍या करें?

जेब में 60,000 तो व‍िदेश में कहां घूमने जा सकते हैं? ल‍िम‍िट‍िड बजट में घूमें

यूं तो घर ही में सिमट आई है दुनिया सारी, हो मयस्सर तो कभी घूम के दुनिया देखो

हाइलाइट्स

  • नेपाल भारतीयों के लिए किफायती ट्रैवल डेस्‍ट‍िनेशन है.
  • श्रीलंका में घूमना, रहना और खाने की लागत सस्ती है.
  • थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती देश है.

Affordable Travel for Indian: जमील मल‍िक का एक खूबसूरत शेर है, ‘यूं तो घर ही में सिमट आई है दुनिया सारी, हो मयस्सर तो कभी घूम के दुनिया देखो…’ दरअसल ज‍िंदगी का असली मजा घूमने में है. लेकिन जब भी बात क‍िसी वेकेशन की आती है, तो सबसे पहले द‍िमाग में आता है, ‘बजट’. जेब में जब खूब पैसा हो तो वेकेशन का प्‍लान बनाना कठ‍िन नहीं है, लेकिन जेब बात ल‍िमि‍ट‍िड बजट की हो और प्‍लान‍िंग भी पूरी करनी हो तो क्‍या करें? चल‍िए आपको बताते हैं कि अगर आपकी जेब में 60,000 रुपए हैं और आप देश नहीं बल्‍कि व‍िदेश घूमना चाहते हैं, तो आप कौनसे देश घूम सकते हैं.

इंड‍िया से 60,000 रुपए के बजट में विदेश यात्रा करने के लिए आपको कुछ ऐसे देशों को चुनना होगा, जो भारतीय पर्यटकों के लिए किफायती हैं. दूसरी सबसे जरूरी बात कि उस देश की करंसी की तुलना में खर्च कम हो. 60,000 रुपए का बजट काफी ल‍िम‍िट‍िड है, लेकिन अगर आप सही प्‍लान‍िंग करें तो आप आसानी से इतने कम बजट में भी व‍िदेश घूम सकते हैं.

1. नेपाल: नेपाल भारतीयों के लिए एक बहुत ही किफायती ट्रैवल डेस्‍ट‍िनेशन है. यह भारत से नजदीक है और बिना वीजा के भारतीय नागरिक नेपाल जा सकते हैं. यहां पर रहना, खाना, घूमना और पर्यटक स्थल देखना सब कुछ बहुत सस्ता है. उदाहरण के लिए, एक साधारण होटेल में रहना 1,000 से 2,000 रुपए प्रति रात में हो सकता है. काठमांडू, पोखरा, लुंबिनी, एवरस्ट बेस कैंप (हाइकिंग) और कई पर्वतीय स्थलों का अनुभव आपको यहां म‍िलेगा. साथ ही यहां कई खूबसूरत और प्रस‍िद्ध मंद‍िर भी हैं.

2. श्रीलंका: दीपिका पादुकोण और रणवीर स‍िंह का ये फेवरेट डेस्‍टि‍नेशन है. यह जोड़ी अक्‍सर श्रीलंका जाती है. ये भारत के पास एक सुंदर द्वीप देश है, जहां इंड‍ियंस के लिए यात्रा सस्ती है. यहां भारतीय रुपए के मुकाबले बहुत सस्ता खर्च होता है. श्रीलंका में घूमना, रहना और खाने की लागत भारतीय रुपए में सस्ती रहती है. साधारण होटेल में एक रात का खर्च 1,500 से 3,000 रुपए तक हो सकता है. कोलंबो, कैंडी, निगांबो, गॉल, और बेंटोटा जैसे समुद्री और ऐतिहासिक स्थल यहां आप देख सकते हैं.

3. थाईलैंड: अगर आप Girls या Boys ट्र‍िप प्‍लान कर रहे हैं तो ये थाइलैंड आपकी बकेट ल‍िस्‍ट में जरूर होगा. थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती देश है. आप एक सस्ती फ्लाइट पा सकते हैं और थाईलैंड में भोजन, परिवहन और होटेल सुविधाएं भी सस्ती हैं. यहां पर आपको किफायती होटेल, साधारण भोजन और यात्रा बहुत सस्ती मिलेगी. एक दिन का बजट 2,500-3,500 रुपए तक हो सकता है. बैंकॉक, पटाया, फुकेत, चीआंग माई और थाई द्वीप समूह जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तो आप घूम ही सकते हैं, यहां की नाइट लाइफ भी बेहतरीन है.

60,000 रुपए का बजट काफी ल‍िम‍िट‍िड है.

4. वियतनाम: इस बेहद खूबसूरत एश‍ियाई देश को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. वियतनाम दक्षिण-पूर्व एशिया का एक किफायती देश है, जहां भारतीय पर्यटकों को कम बजट में बहुत अच्छा अनुभव मिल सकता है. वियतनाम में रहने और खाने की कीमत बहुत कम होती है. एक साधारण होटेल में 1,000-2,500 रुपए में रात बिता सकते हैं. साथ ही इस देश में नेचुरल ब्‍यूटी से लेकर कॉफी प्‍लांटेशन तक, बहुत कुछ आप देख सकते हैं. हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, हलॉन्ग बे, और मुए ने जैसी जगह यहां घूमी जा सकती हैं.

5. इंडोनेशिया (बाली): बाली, इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां जाना इंड‍ियंस को खूब पसंद है. यहां भी अगर आप सही प्‍लान‍िंग करें तो बड़ी आसानी से 60,000 में पूरा ट्र‍िप प्‍लान कर सकते हैं. ज्‍यादातर होटल ब्रेकफास्‍ट कॉम्‍पलीमेंट्री देते हैं. बाली में एक साधारण होटेल की कीमत 1,500-3,000 रुपए प्रति रात हो सकती है. बाली के समुद्र तट, जंगल, माउंट अगुंग और मंदिर यहां का मुख्‍य आकर्षण हैं.

इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां जाना इंड‍ियंस को खूब पसंद है.

6. भूटान: नेपाल के बाद भूटान भी एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां के नजारे देखकर आपको मजा आ जाएगा. भारतीय पर्यटकों के लिए ये जगह बिना वीजा के ट्रैवल करने का ऑप्‍शन देती है. यहां का खर्च भी सस्ता है. यहां पर सस्ते होटेल और ट्रैवल ऑप्‍शन हैं. एक साधारण यात्रा का खर्च 2,000-3,000 रुपए प्रति दिन हो सकता है. यहां जाकर थिम्पू, पारो, और बुद्धा पॉइंट जैसी जगहें जरूर घूमें.

homelifestyle

जेब में 60,000 तो व‍िदेश में कहां घूमने जा सकते हैं? ल‍िम‍िट‍िड बजट में घूमें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-have-rs-60000-budget-where-can-you-go-for-affordable-travel-for-indian-there-are-6-cheap-but-beautiful-countries-in-the-list-you-can-enjoy-in-limited-budget-9082118.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version