Home Travel ट्रैकिंग और वॉटरफॉल एडवेंचर एक साथ! बागेश्वर का ये खूबसूरत पिकनिक स्पॉट...

ट्रैकिंग और वॉटरफॉल एडवेंचर एक साथ! बागेश्वर का ये खूबसूरत पिकनिक स्पॉट कर रहा है आपका इंतजार, जरूर करें विजिट

0


Last Updated:

Waterfall in Bageshwar: बागेश्वर का भिघाट वॉटरफॉल गर्मियों में ठंडी और प्राकृतिक जगह की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है. यह झरना बागेश्वर से 5 किमी दूर है और यहां हल्की ट्रैकिंग करनी पड़ती है.

X

खूबसूरत वॉटरफॉल 

हाइलाइट्स

  • भिघाट वॉटरफॉल बागेश्वर से 5 किमी दूर है.
  • यहां हल्की ट्रैकिंग करनी पड़ती है.
  • यहां कैंपिंग और कुकिंग भी कर सकते हैं.

Waterfall in Bageshwar: जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है, लोग ठंडी और प्राकृतिक जगहों की तलाश में निकल पड़ते हैं. अगर आप भी अपने वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं, तो बागेश्वर के पास स्थित भिघाट वॉटरफॉल (Bhighat Waterfall) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह खूबसूरत झरना बागेश्वर के मुख्य बाजार से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पहुंचने के लिए हल्की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. अच्छी बात यह है कि ट्रेकिंग आसान है, जिसे नॉन-ट्रैकर्स भी बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते हैं.

प्राकृतिक सुंदरता और शांति का संगम
भिघाट वॉटरफॉल चारों ओर से हरे-भरे पेड़ों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। यहां का शांत वातावरण और ठंडी हवा मानसिक सुकून का अहसास कराती है. अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ वीकेंड मनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जगह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. बागेश्वर बाजार से इस वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं. पहला रास्ता कांडाधार होते हुए जाता है, जिसमें लगभग 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. दूसरा रास्ता मंडलसेरा से होकर जाता है, जिसमें 4 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होती है. दोनों रास्ते रोमांचक हैं और प्रकृति के करीब ले जाते हैं.

क्या-क्या कर सकते हैं?
भिघाट वॉटरफॉल में आप सिर्फ झरने के साफ और ठंडे पानी का आनंद ही नहीं ले सकते, बल्कि यहां कैंपिंग और कुकिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यह जगह एडवेंचर लवर्स और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट है. यदि आप ताजगी भरा अनुभव चाहते हैं, तो यहां एक दिन का पिकनिक प्लान भी कर सकते हैं.

यात्रा के दौरान ध्यान देने वाली बातें
वॉटरफॉल के पास फिसलन भरी जगहों में जाने से बचें और हमेशा ग्रुप में ही ट्रैवल करें, खासकर अगर आप ट्रैकिंग कर रहे हैं. अपने साथ जरूरी सामान और पर्याप्त पानी लेकर जाएं, ताकि सफर आरामदायक हो. सबसे जरूरी बात, इस जगह की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे इसकी प्राकृतिक सुंदरता बरकरार रह सके.
अगर आप वीकेंड पर किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो बागेश्वर का भिघाट वॉटरफॉल आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांचक सफर आपको एक यादगार अनुभव देगा. तो फिर देर किस बात की? इस वीकेंड अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अद्भुत जगह की यात्रा जरूर करें!

homelifestyle

ट्रैकिंग और वॉटरफॉल एडवेंचर एक साथ! बागेश्वर का ये खूबसूरत पिकनिक स्पॉट…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bageshwar-bhighat-waterfall-trekking-adventure-local18-9142762.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version