Last Updated:
Thiruvananthapuram Tourist Places: पुञ्चक्करी, जिसे ‘तिरुवनंतपुरम का कुट्टनाड’ कहा जाता है, हरियाली और सुंदरता से भरपूर है. यह जगह मलयालम फिल्मों की शूटिंग, लजीज मछली व्यंजन और पक्षी प्रेमियों के लिए मशहूर है.

तिरुवनंतपुरम: पुञ्चक्करी की खूबसूरती और आकर्षण.
हाइलाइट्स
- पुञ्चक्करी को ‘तिरुवनंतपुरम का कुट्टनाड’ कहा जाता है.
- यहां कई मलयालम फिल्मों की शूटिंग हुई है.
- पक्षी प्रेमियों और खाने के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह.
तिरुवनंतपुरम: अगर आप केरल के तिरुवनंतपुरम में हैं और कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां प्रकृति खुलकर अपने रंग बिखेरती हो, तो आपको केरल की इस खास जगह जाना चाहिए. जिसे ‘तिरुवनंतपुरम का कुट्टनाड’ भी कहते हैं और सबसे खास बात ये है कि जो एक बार यहां आया, वो इसे दिल से लगाकर ही लौटता है.
बता दें कि हरियाली से घिरी पुञ्चक्करी की खूबसूरती बस देखते ही बनती है. कोई कहता है कि यह जगह जन्नत जैसी है, तो कोई इसे रोमांटिक फिल्मों का परफेक्ट बैकड्रॉप मानता है. पुञ्चक्करी की सुंदरता से कोई को भी मंत्रमुग्ध हो सकता है. पुञ्चक्करी में कई मलयालम फिल्मों के सीन शूट हुए हैं. इनमें से एक फिल्म ‘किरिडम’ है. फिल्म में का ‘किरिडम पुल’ यहां आकर देखा जा सकता है.
खाने के शौकीनों के लिए जन्नत
पुञ्चक्करी की दुकानों पर खाने का अलग ही मजा है. यहां के लजीज व्यंजन किसी का भी दिल जीत सकते हैं. खास तौर पर मछली के व्यंजन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. समुद्री और ताजे पानी की मछली की करी का स्वाद जरूर चखें.
पक्षी प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह
वेल्लायणी झील इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इसका शांत पानी एक अलग तरह की शांति देता है. पक्षी देखने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां नट्टूमेना, किन्नरी मैना और डोरिन मैना जैसे कई पक्षी देखे जाते हैं. प्रवासी पक्षी भी यहां बड़ी संख्या में आते हैं. चेंगलन पुल्लू, यूरेशियन पुल्लू, पुल्लिमेनकोठी, कारी आल, पच्चा काली, मीशा तत्ता, मोथिरा तत्ता जैसे पक्षी फोटोग्राफरों के कैमरों में कैद हो जाते हैं.
मुंबई के पास ये जगह है जन्नत से कम नहीं! मिलेगा पहाड़, तालाब और मंदिरों का अद्भुत नजारा
यह खूबसूरत जगह तिरुवनंतपुरम से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जगह वेडिंग फोटोशूट और इंस्टाग्राम रील्स के लिए काफी मशहूर है. सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद शानदार होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-thiruvananthapuram-best-nature-spot-punchakkari-lake-greenery-and-film-shooting-location-sa-local18-9123871.html