Home Travel दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के सिक्कों के साथ यात्री गिरफ्तार.

दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने के सिक्कों के साथ यात्री गिरफ्तार.

0


Last Updated:

Airport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेश से आए पैसेंजर के जेब से कुछ सिक्‍के मिले थे. इन सिक्‍कों ने इस कदर मुसीबत बढ़ाई कि पैसेंजर को जेल जाना पड़ गया.

Airport जाने से पहले जेब से‍ निकाल दें ये सिक्‍के, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

हाइलाइट्स

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर की जेब से सोने के सिक्के मिले.
  • सिक्के मिलने पर पैसेंजर को हिरासत में लिया गया.
  • सिक्कों और शीट्स में 496 ग्राम सोना पाया गया.

Delhi Airport News: यदि आप आने वाले दिनों में हवाई यात्रा पर जाने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले अपनी जेबों को कहीं अच्‍छी तरह से खंगाल लें. कहीं ऐसा ना हो कि एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान आपकी जेब से खास सिक्‍के निकल आए और ये सिक्‍के आपके लिए मुसीबत का बड़ा कारण बन जाए. मुसीबत भी छोटी-मोटी नहीं, बल्कि इतनी बड़ी कि आपको सलाखों के पीछे तक पहुंचा दे. जी हां, दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते दिनों एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है.

इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एक पैसेंजर के कब्‍जे से कुछ खास सिक्‍के मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है. यह मामला रोम से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंचे एक पैसेंजर से जुड़ा हुआ है. इस मामले में, ये पैसेंजर बैगेज बेल्‍ट से अपना बैगेज कलेक्‍ट करने के बाद एग्जिट गेट की तरफ बढ चले. लेकिन जैसे ही उन्‍होंने ग्रीन चैनल क्रॉस किया कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने उन्‍हें रोक लिया और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर (डीएफएमडी) के बीच से गुजरने के लिए कहा.

ये पैसेंजर जैसे ही डीएफएमडी के बीच से निकले तेज बीप बजना शुरू हो गई. बीप बजते ही एआईयू के अफसर उन्‍हें साइड में ले आए. उनसे कहा गया कि उनके पास कोई भी ऐसी चीज हो, जिसको वह गैरकानूनी तरके से ले जा रहे हैं, तो बाहर निकाल कर रख दें. लेकिन, उन्‍होंने इस बाबत कुछ भी होने की बात से इंकार कर दिया. इसके बाद, उनकी तलाशी शुरू हुई. तलाशी के दौरान, उनकी जेब से कुल चार सिक्‍के निकले. ये सिक्‍के देखने में बिल्‍कुल सामान्‍य सिक्‍कों की तरह लग रहे थे.

लेकिन, एआईयू ने जब खास उपकरणों के जरिए जांच की तो पता चला कि इन सिक्‍कों को खासतौर पर सोने से तैयार किया गया है. यह जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता काफी बढ़ गई. आरोपी पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद हुई सघन तलाशी में उसके कब्‍जे से सात मेटल शीट्स भी बरामद की गईं. ये सभी शीट्स भी सोने से तैयार की गईं थीं. जांच में पता चला कि सिक्‍के और शीट्स को तैयार करने में करीब 496 ग्राम सोने का इस्‍तेमाल किया गया था. मामले की तफ्तीश जारी है.

homenation

Airport जाने से पहले जेब से‍ निकाल दें ये सिक्‍के, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/remove-these-coins-from-pocket-before-going-airport-otherwise-go-to-jail-new-case-has-come-to-light-from-igia-9068832.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version