Home Travel दिल्‍ली एयरपोर्ट से कहीं जाने की है तैयारी, तो जरूर पढ़ लें...

दिल्‍ली एयरपोर्ट से कहीं जाने की है तैयारी, तो जरूर पढ़ लें यह खबर, टर्मिनल-1 और 2 में बदलने जा रहा है सबकुछ

0


Last Updated:

Delhi Airport News: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर जल्‍द एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बदलाव के तहत, टर्मिनल-2 से ऑपरेशन बंद कर सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल-1 में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही, टर्मिनल-वन को पूरी तरह से खोलने प…और पढ़ें

IGIA: अब इन टर्मिनल से उड़ेंगी फ्लाइट, T-2 से शिफ्ट होंगी ऑपरेशन, जानें प्‍लान

हाइलाइट्स

  • टर्मिनल-1 को पूरी तरह खोलने की है तैयारी.
  • टर्मिनल-2 से बंद हो जाएंगे फ्लाइट ऑपरेशन.
  • डायल ने किया शिफ्टिंग की तारीख का ऐलान.

Delhi Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है. अब उन्‍हें अपनी फ्लाइट्स पकड़ने के लिए टर्मिनल के कंफ्यूजन का सामना नहीं करना होगा. जी हां, जल्‍द ही आईजीआई एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन्‍स को दो टर्मिनल तक सीमित कर दिया जाएगा. इसमें अधिकांश डोमेस्टिक टर्मिनल का ऑपरेशन टर्मिनल वन से होगा और इंटरनेशनल फ्लाइट का ऑपरेशन टर्मिनल थ्री से होगा.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार, टर्मिनल 1 को फ्लाइट ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से खोलने पर फैसला ले लिया गया है. प्‍लानिंग के तहत, 15 अप्रैल से टर्मिनल वन को फ्लाइट ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. साथ ही, टर्मिनल-2 से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट को भी टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. टर्मिनल-2 से फिलहाल करीब 270-280 फ्लाइट्स का ऑपरेशन होता है और रोजाना 46,000 से अधिक इस टर्मिनल से अपनी हवाई यात्रा के लिए रवाना होते हैं.

15 अप्रैल से बंद हो जाएगा टर्मिनल-2
डायल के अनुसार, टर्मिनल वन से फिलहाल अकासा एयर और इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स ऑपरेट की जा रही हैं. ये सभी उड़ानें 15 अप्रैल 2025 से टर्मिनल-1 से ऑपरेट होंगी। डायल की तरह से इस बदलाव को लेकर जानकारी संबंधित एयरलाइंस को दे दी है और उन्हें प्‍लानिंग के अनुसार फ्लाइट शिफ्ट करने और पैसेंजर्स को सूचित करने के लिए कहा गया है.

100 मिलियन पैसेंजर की होगी क्षमता
दिल्ली एयरपोर्ट भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जिसकी वार्षिक यात्री क्षमता 100 मिलियन से अधिक होगी. इसमें सालाना टर्मिनल-1 से करीब 40 मिलियन, टर्मिनल-2 से 15 मिलियन और टर्मिनल-3 से 45 मिलियन पैसेंजर का आवागमन संभव हो सकेगा. साथ ही, दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट एशिया का पहला ‘नेट ज़ीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट’ भी बन जाएगा.

homenation

IGIA: अब इन टर्मिनल से उड़ेंगी फ्लाइट, T-2 से शिफ्ट होंगी ऑपरेशन, जानें प्‍लान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/delhi-airport-now-operations-done-from-only-these-two-terminals-all-flights-will-be-shifted-from-t-2-know-complete-plan-9116439.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version