Last Updated:
घरेलू चटनी और तेलों से लेकर लग्जरी स्किनकेयर और ड्यूटी-फ्री बोतलों तक, अक्सर सिक्योरिटी चेक के दौरान न इन केवल इन गलतियों से देरी होती है, बल्कि यात्रियों को अपना कीमती सामान भी छोड़ना पड़ सकता है.
एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चैक में अक्सर ऐसा होता है कि आपके हैंडबैग में रखा परफ्यूम या कोई लिक्विड दवाई की बोलत बाहर फेंक दी जाती है. अक्सर लोग हवाई यात्रा के दौरान तरल पदार्थ ले जाने के मामले में ऐसी गड़बड़ियां करते हैं कि उन्हें अपनी फेवरेट बोतल डस्टबिन में ही फेंकनी पड़ती है. घरेलू चटनी और तेलों से लेकर लग्जरी स्किनकेयर और ड्यूटी-फ्री बोतलों तक, अक्सर सिक्योरिटी चेक के दौरान न इन केवल इन गलतियों से देरी होती है, बल्कि यात्रियों को अपना कीमती सामान भी छोड़ना पड़ सकता है.
चाहे आप घरेलू यात्रा कर रहे हों या आपका कोई इंटरनेशनल ट्रिप हो, आज हम आपको ट्रैवल के दौरान लिक्विड ले जाने के कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी हवाई यात्रा में काफी काम आने वाली है.
हवाई सफर में तरल पदार्थ ले जाते समय भारतीय यात्रियों द्वारा की जाने वाली 7 आम गलतियां
1. 100 मिलीलीटर के नियम को नजरअंदाज करना
यात्री अक्सर सबसे आम गलती यह करते हैं कि अक्सर लोग 100ml की सीमा को भूल जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के सुरक्षा नियमों के अनुसार, आप अपने हैंड बैग में जो भी लिक्विड (जैसे परफ्यूम, शैम्पू, या लोशन) ले जाते हैं, उसकी बोतल 100 मिलीलीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर बोतल बड़ी है और उसमें तरल कम भी है, तो भी सुरक्षा अधिकारी उसे अनुमति नहीं देते.
2. लिक्विड नहीं, बोतल का साइज का रखें ध्यान
अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर 200ml की बोतल में केवल 50ml लोशन बचा है, तो उसे ले जाया जा सकता है. यह गलत है. सुरक्षा नियमों में कंटेनर की क्षमता देखी जाती है, न कि उसके अंदर मौजूद तरल की मात्रा. हमेशा छोटे ट्रेवल-साइज कंटेनरों का ही उपयोग करें.
3. पारदर्शी बैग का इस्तेमाल न करना
सुरक्षा जांच को आसान बनाने के लिए सभी लिक्विड बोतलों को एक पारदर्शी, सील होने वाले (Resealable) प्लास्टिक बैग में रखना चाहिए. भारतीय यात्री अक्सर इन्हें सीधे बैग की अलग-अलग जेबों में डाल देते हैं, जिससे सुरक्षा जांच के दौरान पूरा बैग खोलना पड़ता है और समय बर्बाद होता है.
About the Author
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
1. 100 मिलीलीटर के नियम को नजरअंदाज करना
यात्री अक्सर सबसे आम गलती यह करते हैं कि अक्सर लोग 100ml की सीमा को भूल जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के सुरक्षा नियमों के अनुसार, आप अपने हैंड बैग में जो भी लिक्विड (जैसे परफ्यूम, शैम्पू, या लोशन) ले जाते हैं, उसकी बोतल 100 मिलीलीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर बोतल बड़ी है और उसमें तरल कम भी है, तो भी सुरक्षा अधिकारी उसे अनुमति नहीं देते.
2. लिक्विड नहीं, बोतल का साइज का रखें ध्यान
अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर 200ml की बोतल में केवल 50ml लोशन बचा है, तो उसे ले जाया जा सकता है. यह गलत है. सुरक्षा नियमों में कंटेनर की क्षमता देखी जाती है, न कि उसके अंदर मौजूद तरल की मात्रा. हमेशा छोटे ट्रेवल-साइज कंटेनरों का ही उपयोग करें.
3. पारदर्शी बैग का इस्तेमाल न करना
सुरक्षा जांच को आसान बनाने के लिए सभी लिक्विड बोतलों को एक पारदर्शी, सील होने वाले (Resealable) प्लास्टिक बैग में रखना चाहिए. भारतीय यात्री अक्सर इन्हें सीधे बैग की अलग-अलग जेबों में डाल देते हैं, जिससे सुरक्षा जांच के दौरान पूरा बैग खोलना पड़ता है और समय बर्बाद होता है.
4. दवाइयों के लिए डॉक्टर का पर्चा न रखना
यदि आप 100ml से अधिक मात्रा में कोई जरूरी तरल दवाई या बेबी फूड ले जा रहे हैं, तो आपके पास डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन होना जरूरी है. लेकिन अगर प्रिस्क्रिप्शन आपके पास नहीं है, तो सिक्योरिटी चेक के दौरान ऐसी दवाएं आप नहीं ले जा पाएंगे.
5. ‘लिक्विड’ की श्रेणी को सही से न पहचानना
ज्यादातर लोग केवल पानी या तेल को ही लिक्विड मानते हैं. लेकिन सुरक्षा नियमों के अनुसार जैम, शहद, चटनी, घी, क्रीम, और डिओडोरेंट स्प्रे भी इसी श्रेणी में आते हैं. इन चीजों को भी 100ml की सीमा के भीतर ही रखना चाहिए या चेक-इन बैग में डालना चाहिए.
6. ड्यूटी-फ्री खरीदारी की पैकिंग के साथ छेड़छाड़
एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर से खरीदी गई शराब या परफ्यूम एक विशेष ‘सील्ड’ बैग (STEB) में दिए जाते हैं. यात्री अक्सर उत्साह में इसे विमान में बैठने से पहले ही खोल देते हैं. यदि आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट है, तो खुला हुआ बैग अगली सुरक्षा जांच में जब्त किया जा सकता है.
7. आखिरी समय पर बैग से लिक्विड निकालना
सुरक्षा ट्रे में बैग डालने से पहले तरल पदार्थों वाला पैकेट बाहर न निकालना एक बड़ी गलती है. जब स्कैनर में लिक्विड दिखता है, तो बैग को दोबारा जांच के लिए रोका जाता है. इससे समय की बर्बादी होती है. समझदारी इसी में है कि आप पहले से ही अपना लिक्विड पाउच निकालकर ट्रे में अलग से रखें.
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-from-perfumes-to-pickles-avoid-these-7-common-mistakes-indian-travelers-make-while-carrying-liquids-on-flights-qdps-9975064.html
