रांचीः नया साल दस्तक दे रहा है और ऐसे में हर कोई अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए किसी खूबसूरत जगह की तलाश में रहता है. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और कम बजट में किसी बेहतरीन ट्रिप की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रांची के आसपास तीन ऐसी शानदार लोकेशंस हैं जहां आप मात्र ₹500 के मामूली बजट में सपरिवार सैर कर सकते हैं. इन प्रमुख पर्यटन स्थलों में पतरातू घाटी, जगन्नाथपुर मंदिर और लतरातू डैम शामिल हैं, जो न केवल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं, बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ते.
पतरातू घाटी
सबसे पहले बात करते हैं ‘झारखंड के शिमला’ के रूप में प्रसिद्ध पतरातू घाटी की. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. इसकी सर्पीली सड़कें, ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों का दृश्य इतना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है कि यहां पहुंचकर आप महानगरों की भागदौड़ भूल जाएंगे.
यहां की एक अनोखी विशेषता यह है कि सर्दियों के मौसम में नदी का बहाव काफी कम रहता है, जिससे सैलानी नदी के उथले पानी के बीच पत्थरों पर बैठकर खाना बनाने और पिकनिक मनाने का लुत्फ उठाते हैं. यहां आने-जाने का पेट्रोल या सवारी खर्च ₹500 के भीतर आसानी से सिमट जाता है.
जगन्नाथपुर मंदिर
आध्यात्मिक शांति और सुकून चाहने वालों के लिए जगन्नाथपुर मंदिर एक अनिवार्य गंतव्य है. रांची वासियों के बीच यह परंपरा रही है कि वे साल के पहले या आखिरी दिन भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर नई शुरुआत करते हैं. एक छोटी पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यहां से शहर का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है.
मंदिर दर्शन के बाद पास ही स्थित विशाल मैदानों में आप पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. चूंकि यहां खाने-पीने की बहुत अधिक दुकानें नहीं हैं, इसलिए अपने साथ भोजन लाकर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना एक बेहतर विकल्प साबित होता है.
लतरातू डैम
यदि आप रोमांच और विविधता की तलाश में हैं, तो लतरातू डैम आपके लिए सबसे उपयुक्त है. यहां की सबसे बड़ी खासियत है मात्र ₹50 में उपलब्ध नौका विहार (बोटिंग), जिसका आनंद आप पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं. लतरातू डैम एक ‘थ्री-इन-वन’ डेस्टिनेशन है. यहां डैम के ठीक बगल में प्रसिद्ध साईं बाबा का मंदिर है और पास ही में मनमोहक घाघरा वॉटरफॉल स्थित है.
यानी एक ही ट्रिप में आप बोटिंग, धार्मिक दर्शन और झरने की मस्ती का त्रिकोणीय आनंद उठा सकते हैं. रांची मुख्य शहर से ये सभी स्थल लगभग 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं, जहां ऑटो, कैब या मोटरसाइकिल के जरिए सुगमता से पहुंचा जा सकता है. इन जगहों की यात्रा न केवल आपको ताजगी से भर देगी, बल्कि आपके नए साल के स्वागत को भी बेहद खास बना देगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-patratu-ghati-jagannathpur-mandir-lataratu-dam-tour-in-ranchi-budget-rs-500-olny-local18-ws-kl-9973973.html
