Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

दिल्ली के पास शॉर्ट रोड ट्रिप्स: नीमराना, मथुरा, वृंदावन, भरतपुर.


Short Road Trips Near Delhi: अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और भीड़भाड़ से दूर कहीं सुकून की तलाश कर रहे हैं, तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं. यहां आपके लिए ऐसी शानदार जगहों की लिस्ट है, जहां न सिर्फ खूबसूरत नज़ारे मिलेंगे बल्कि मन भी तरोताज़ा हो जाएगा. इनमें ऐतिहासिक किले से लेकर धार्मिक स्थल और नेचर की गोद में बसे ठिकाने शामिल हैं. खास बात यह है कि ये सभी जगहें दिल्ली-NCR से कुछ घंटों की दूरी पर हैं, जिससे आप एक दिन की ट्रिप भी आसानी से कर सकते हैं.

नीमराना (Neemrana) – इतिहास और लग्ज़री का संगम

दिल्ली से करीब 125 किलोमीटर दूर राजस्थान का नीमराना अपने 15वीं सदी के भव्य किले के लिए मशहूर है. यहां का नीमराना फोर्ट पैलेस अब एक लग्ज़री होटल में तब्दील हो चुका है, जहां आप राजसी ठाठ का अनुभव ले सकते हैं. किले से आसपास का नज़ारा अद्भुत है. वीकेंड पर यहां ज़िपलाइनिंग और पूलसाइड रिलैक्सेशन का मज़ा भी लिया जा सकता है.

मथुरा (Mathura) – भगवान कृष्ण की नगरी

अगर आप धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभव चाहते हैं, तो मथुरा से बेहतर विकल्प नहीं. दिल्ली से करीब 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह शहर भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है. यहां के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और यमुना किनारे की शाम की आरती हर किसी के दिल को छू लेती है.

वृंदावन (Vrindavan) – भक्ति और शांति का अद्भुत मेल
मथुरा से कुछ ही दूरी पर स्थित वृंदावन अपने भव्य मंदिरों और भक्ति के माहौल के लिए प्रसिद्ध है. बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और ईस्कॉन मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण हैं. रात में प्रेम मंदिर की लाइटिंग इसे और भी खूबसूरत बना देती है.

भरतपुर (Bharatpur) – पक्षियों का स्वर्ग
राजस्थान का भरतपुर केवलादेव घाना नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है, जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है. यहां सर्दियों में हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं. दिल्ली से दूरी करीब 200 किलोमीटर है.

अलवर (Alwar) – पहाड़, किले और झीलें
अलवर दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर है और अपने किलों, महलों और झीलों के लिए प्रसिद्ध है. बाला किला, सिलिसेढ़ झील और सरिस्का टाइगर रिज़र्व यहां के मुख्य आकर्षण हैं. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो सरिस्का में जंगल सफारी का मज़ा जरूर लें.

दमदमा झील (Damdama Lake) – पिकनिक और एडवेंचर का हॉटस्पॉट
गुरुग्राम के पास स्थित दमदमा झील दिल्ली वालों के लिए एकदम नजदीकी वीकेंड गेटअवे है. यहां बोटिंग, कायाकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लिया जा सकता है. झील के किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना अपने आप में यादगार अनुभव है.

क्यों जाएं इन जगहों पर?
इन सभी जगहों की सबसे बड़ी खूबी है कि ये दिल्ली-NCR से 3-4 घंटे की ड्राइव पर हैं. यहां आप परिवार, दोस्तों या कपल ट्रिप के लिए आसानी से प्लान बना सकते हैं. ऐतिहासिक किलों से लेकर धार्मिक शांति, नेचर की सुंदरता से लेकर एडवेंचर तक, हर तरह का अनुभव आपको इन डेस्टिनेशंस पर मिलेगा.

तो जब छुट्टी का प्लान बनाएं, तो दिल्ली-NCR के आसपास की इन शानदार जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-6-best-tourist-places-to-visit-near-delhi-ncr-in-this-week-best-short-road-trips-neemrana-mathura-vrindavan-bharatpur-ws-el-9488017.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img