नीमराना (Neemrana) – इतिहास और लग्ज़री का संगम

मथुरा (Mathura) – भगवान कृष्ण की नगरी
वृंदावन (Vrindavan) – भक्ति और शांति का अद्भुत मेल
मथुरा से कुछ ही दूरी पर स्थित वृंदावन अपने भव्य मंदिरों और भक्ति के माहौल के लिए प्रसिद्ध है. बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और ईस्कॉन मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण हैं. रात में प्रेम मंदिर की लाइटिंग इसे और भी खूबसूरत बना देती है.
राजस्थान का भरतपुर केवलादेव घाना नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है, जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है. यहां सर्दियों में हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं. प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं. दिल्ली से दूरी करीब 200 किलोमीटर है.
अलवर (Alwar) – पहाड़, किले और झीलें
अलवर दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर है और अपने किलों, महलों और झीलों के लिए प्रसिद्ध है. बाला किला, सिलिसेढ़ झील और सरिस्का टाइगर रिज़र्व यहां के मुख्य आकर्षण हैं. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो सरिस्का में जंगल सफारी का मज़ा जरूर लें.
गुरुग्राम के पास स्थित दमदमा झील दिल्ली वालों के लिए एकदम नजदीकी वीकेंड गेटअवे है. यहां बोटिंग, कायाकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लिया जा सकता है. झील के किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना अपने आप में यादगार अनुभव है.
क्यों जाएं इन जगहों पर?
इन सभी जगहों की सबसे बड़ी खूबी है कि ये दिल्ली-NCR से 3-4 घंटे की ड्राइव पर हैं. यहां आप परिवार, दोस्तों या कपल ट्रिप के लिए आसानी से प्लान बना सकते हैं. ऐतिहासिक किलों से लेकर धार्मिक शांति, नेचर की सुंदरता से लेकर एडवेंचर तक, हर तरह का अनुभव आपको इन डेस्टिनेशंस पर मिलेगा.
तो जब छुट्टी का प्लान बनाएं, तो दिल्ली-NCR के आसपास की इन शानदार जगहों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-6-best-tourist-places-to-visit-near-delhi-ncr-in-this-week-best-short-road-trips-neemrana-mathura-vrindavan-bharatpur-ws-el-9488017.html