Home Travel नेपाल घूमने का है प्लान तो देखें ये बेस्ट रोडमैप, बिहार के...

नेपाल घूमने का है प्लान तो देखें ये बेस्ट रोडमैप, बिहार के इस शहर से हैं कई रास्ते, मौज-मस्ती के साथ पैसे की भी होगी बचत – Bihar News

0


Last Updated:

पड़ोसी देश नेपाल जाने के लिए ऐसे तो कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन आप काफी आसानी से यह सफर तय करना चाहते हैं तो मधुबनी जिला होकर जाना आपके लिए सबसे आसान और कारगर तरीका है. आने-जाने की सुविधा के साथ हीं यहां आप प…और पढ़ें

मधुबनी. मन में पड़ोसी देश नेपाल जाने की इच्छा जोर पकड़ रही हो, यात्रा में सुगमता का भी ध्यान रखना हो और बजट फ्रेंडली टूर रखना है तो कोई बात नहीं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार के इस शहर से नेपाल जाने के कई रास्ते, जहां आप आसानी से जा सकते हैं और अपनी मनपसंद जगहों का दीदार भी कर सकते हैं. हम बिहार के मधुबनी के बारे में आपसे बता रहे हैं. यहां भारत और नेपाल के बीच मित्रवत संबंध के साथ-साथ बेटी और रोटी का भी संबंध है. आइए जानते हैं पूरा रोडमैप…….

कई सारे रास्ते, मंजिल एक
भारत और नेपाल के बीच बेहतर संबंध होने की वजह से यहां की सीमाएं भी एक दूसरे देश के नागरिकों के लिए खुली हुई है. ऐसे में लोग यहां धार्मिक,सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से आते रहते हैं. मधुबनी से कई रास्ते हैं जो नेपाल की सीमाओं तक और आगे उस पार जाने में हमारी मदद करता है.

जयनगर बॉर्डर: भारत के आखिरी छोड़ पर खड़ा जयनगर बॉर्डर अपने व्यापारिक केंद्र की वजह से जाना जाता है. रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल सभी चीजें यहां के बाजार में मिलती है और दोनों देश के नागरिक  यहां व्यापार और खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.यहां से आप ट्रेन और रोड कनेक्टिविटी के जरिए नेपाल में दाखिल हो सकते हैं.

जटही-पिपरौन बॉर्डर: चूंकि बॉर्डर इलाका होने के कारण यहां भी व्यापार अधिक मात्रा में होता है.इस रास्ते से भी नेपाल में दाखिल हो सकते हैं.
बासोपट्टी: इसे भी व्यापार केंद्र माना जाता है.मधुबनी शहर से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर है वहीं नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए यहां से दूरी लगभग 3 किलोमीटर की है.

मधवापुर: मटिहानी समेत लोकही भी प्रमुख बोर्डर है जहां से आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पर्सनल व्हीकल के जरिए अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. हालांकि यात्रा से संबंधित जानकारी और नेपाल घूमने के लिए अपनी पसंद की जानकारियों के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं या हमारी और आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. बहरहाल,मधुबनी से नेपाल तक की यात्रा के लिए ये तमाम ऐसे रास्ते हैं जिनसे दो देशों की दूरी पाटी जा सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नेपाल घूमने का है प्लान तो देखें ये बेस्ट रोडमैप, मस्ती के साथ पैसे की भी बचत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-nepal-tour-plan-best-route-from-madhubani-know-the-entire-road-map-local18-ws-l-9486514.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version