Last Updated:
No Snake in This State: आपको पता हो या न हो लेकिन भारत का एक राज्य ऐसा है जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता है. यहां तक कि वहां एक कुत्ता भी नहीं होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां दो दिन बिताए हैं और देशवासियों से अपील कर चुके हैं कि इस जन्नत में एक बार जरूर सैर करने आए.
सांप एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही अच्छे से अच्छे मजबूत व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. चूंकि यह बारिश का मौसम है, इसलिए सांप हर वक्त कहीं न कहीं अपने बिल से निकल जाता है. हर साल सैकड़ों लोग सांप के काटने से जान गंवा देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां सांप पाया ही नहीं जाता. यहां तक कि कुत्ते भी न के बराबर है.
इससे पहले कि आप ज्यादा उत्सुक हो बता दें कि भारत की यह जगह एक पूरा राज्य है, जहां सांप न के बराबर होता है. यह राज्य लक्षद्वीप है. लक्षद्वीप अपने देश का बेहद खूबसूरत केंद्रशासित राज्य है. यहां की खूबसूरती के सामने अमेरिका-यूरोप के भी देश फेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस द्वीप को जन्नत बता चुके हैं.
लक्षद्वीप यहां समुद्र के बीच में स्थित कई टापूओं का राज्य है. पूरा लक्षद्वीप ही 32 किलोमीटर का है. इसमें छोटे-बड़े 36 द्वीप शामिल हैं. इन 36 द्वीपों में 10 पर ही इंसान रहता है. बाकी के द्वीपों पर इंसानों का बसेरा नहीं है. 10 द्वीपों पर इंसानों का बसेरा है, यह बहुत ही छोटे-छोटे समुद्र से उठा भाग है. इसमें बालू का टीला और पत्थर है जहां कुछ पेड़-पौधे हैं. एक द्वीप महज चार से पांच एकड़ में फैला रहता है.
यहां सांप न होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि लक्षद्वीप के समुद्र के पानी में सांप न के बराबर होते हैं. दूसरा छोटा होने के कारण हर तरह जमीन दिखाई देती है. यहां कोई चूहा या अन्य जीव भी नहीं है जो बिल बनाए. इसलिए सांप का कहीं होना मुश्किल है. बाकी शुरुआती समय में जितने सांप थे, उन्हें अलग जगहों पर पहुंचा दिया गया.
लक्षद्वीप की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है जिसमें सांप का होना नामुमकिन है. समंदर के आसपास कुछ सांप दिखाई देते हैं लेकिन आज तक इनमें से कोई सांप जहरीले सांप नहीं थे. यानी नॉन-प्वाइजनस सांप मिले हैं.
वैसे दुनिया में मात्र एक देश है न्यूजीलैंड जहां सांप नहीं मिलते. न्यूजीलैंड के चिड़िया घरों के अलावा सांप कहीं नही है. यहां सांप रखना गैर-कानूनी है. न्यूजीलैंड के अलावा दुनिया की कई ऐसी जगहें हैं जहां सांप नहीं पाए जाते हैं. इनमें पूरा अंटार्कटिका, आयरलैंड, ग्रीनलैंड, आयसलैंड, अलास्का, हवाई, कुक आइलैंड, केप वर्दे, पेसफिक आइलैंड जैसी जगहें शामिल है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-no-snake-in-this-indian-state-country-safest-place-scenic-beauty-pm-modi-appeal-to-visit-at-once-9457797.html