Home Travel नए साल में लोध फॉल बना पिकनिक का हॉटस्पॉट, झारखंड के इस...

नए साल में लोध फॉल बना पिकनिक का हॉटस्पॉट, झारखंड के इस लोकेशन ने खींचा पर्यटकों का ध्यान

0



झारखंड, पलामू: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही झारखंड के प्रमुख पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. खासतौर पर लोध फॉल, जो झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है, पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोध फॉल की 143 मीटर की ऊंचाई से गिरता दूधिया पानी, चारों ओर फैली हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है.

लोध फॉल: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा का प्राकृतिक खजाना
लोध फॉल, जिसे पहले बूढ़ा घाघ के नाम से जाना जाता था, झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में स्थित है. यह पलामू टाइगर रिजर्व का हिस्सा है और झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात होने का गौरव रखता है.

ऊंचाई: 143 मीटर
विशेषता: बूढ़ा नदी, छत्तीसगढ़ के पठार से निकलकर झारखंड में गिरती है, जिससे झरने का मनमोहक दृश्य बनता है.
राष्ट्रीय स्तर पर स्थान: लोध फॉल देश के सबसे ऊंचे जलप्रपातों में 21वें स्थान पर है.
नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
नए साल के अवसर पर लोध फॉल पर पिकनिक मनाने वालों और पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग इस अद्भुत झरने की प्राकृतिक छटा को कैमरे में कैद कर रहे हैं. पर्यटकों के अनुसार, यहां का शांत और हरा-भरा वातावरण न केवल मन को सुकून देता है, बल्कि प्रकृति के करीब होने का अनुभव भी कराता है.

एंट्री की व्यवस्था और समय सीमा
लोध फॉल का संचालन इको विकास समिति द्वारा किया जाता है.

टिकट शुल्क: प्रति व्यक्ति 10 रुपये
खुलने का समय: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक
सुरक्षा: वन विभाग ने क्षेत्र में बैरिकेटिंग और लकड़ी के पुल बनाए हैं. इनसे आगे जाने की अनुमति नहीं है. समिति और वन कर्मी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद रहते हैं.
प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण
लोध फॉल पर घूमने आए राहुल कुमार ने बताया कि यहां आकर प्रकृति को बेहद करीब से देखने का अनुभव मिला. परिवार के साथ इस खूबसूरत जगह पर नए साल का जश्न मनाना एक यादगार अनुभव है. हमने यहां के अद्भुत दृश्यों को कैमरे में भी कैद किया.

लोध फॉल तक कैसे पहुंचे?
लोध फॉल झारखंड के विभिन्न शहरों और स्थलों से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

नेतरहाट से दूरी: 62 किमी
लातेहार से दूरी: 107 किमी
पलामू जिला मुख्यालय से दूरी: 11 किमी
रांची से दूरी: 217 किमी
नेतरहाट आने वाले पर्यटक महुआडांड़ प्रखंड से 17 किमी की दूरी तय करके लोध गांव पहुंचते हैं. वहां से कुछ ही समय में लोध फॉल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है.
क्यों जाएं लोध फॉल?
लोध फॉल अपनी ऊंचाई, हरियाली, और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.

सनसेट और सनराइज: यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
फोटोग्राफी: फोटोग्राफरों के लिए यह जगह एक स्वर्ग है.
पिकनिक का मजा: परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए यह एक आदर्श स्थान है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-lodh-falls-jharkhand-new-year-picnic-spot-tourist-attraction-local18-8932967.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version