Home Travel नैनीताल में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये होटल, क्रिसमस और थर्टी...

नैनीताल में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये होटल, क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न का सस्ते में हो जाएगा इंतजाम

0



नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में थर्टी फर्स्ट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर साल देश भर से सैलानी नए साल का जश्न मनाने लाखों की तादाद में नैनीताल पहुंचते हैं. इस साल भी थर्टी फर्स्ट से पहले ही यहां सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. दिसंबर माह की शुरुआत से ही नैनीताल के होटलों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

वहीं, थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल के ज्यादातर होटलों का किराया काफी महंगा होता है. ऐसे में अगर आप भी थर्टी फर्स्ट के जश्न मनाने नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम बजट में अच्छा होटल तो नैनीताल की चीन बाबा चौराहे, तल्लीताल बाजार, अप्पू घर, स्नो व्यू, जू रोड, भवाली के होटलों में आपको कम दामों में अच्छा स्टे मिल सकता है.

नैनीताल के टूरिस्ट गाइड ने बताया

नैनीताल निवासी और टूरिस्ट गाइड शादाब बताते हैं कि इन दिनों नैनीताल में ठंड बढ़ चुकी है. सीजन की पहली बर्फबारी भी बीते दिनों हो चुकी है. ऐसे में नैनीताल आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. साथ ही नए साल और क्रिसमस के मौके पर इस बार काफी संख्या में पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में नैनीताल के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों, तल्लीताल, मल्लीताल बाजार में आपको कम दाम में होटल मिल जाएगा.

यहां मिलेगा सबसे सस्ता कमरा

नैनीताल में केजीएन गेस्ट हाउस और नीम करौली गेस्ट हाउस चलाने वाले वैभव साह बताते हैं कि आने वाले पर्यटन सीजन के मौके पर उनके यहां आपको अच्छी सुविधा के साथ बेहद ही कम दाम में कमरा मिल जाएगा. उनके दोनों गेस्ट हाउस में लगभग 10 कमरे अलग अलग कैटेगरी के उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि उनके होटल में आपको गीजर, वाईफाई, हीटर की सुविधा के साथ ही एक आरामदायक स्टे बेहद कम दाम में मिल जाएगा.

पहले करानी होगी बुकिंग

आपको इसके लिए पहले एडवांस बुकिंग करवानी होगी. जिसके लिए आप उनके फोन नंबर पर 8476023501 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके होटल में आपको खाना भी मिल जाएगा. उनके यहां आपको 2500 रूपए में डबल बैड, 3000 से 4000 रूपए तक थ्री और फोर बैड मिल जाएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-nainital-cheap-hotel-rooms-christmas-and-thirty-first-celebration-tourists-enjoy-local18-8890934.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version