Home Travel न गोवा, न अंडमान! गुजरात का ये बीच है सबसे खास, जहां...

न गोवा, न अंडमान! गुजरात का ये बीच है सबसे खास, जहां श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का हुआ था दिव्य विवाह

0


Last Updated:

Gujarat Madhavpur Beach: माधवपुर बीच, पोरबंदर से 58 किमी दूर, श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के दिव्य विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां 6-10 अप्रैल को माधवपुर मेला आयोजित होता है, जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपू…और पढ़ें

गुजरात का ये बीच है सबसे खास, जहां श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का हुआ था दिव्य विवाह

माधवपुर बीच: पोरबंदर का सुंदर समुद्र तट और ऐतिहासिक स्थल.

हाइलाइट्स

  • माधवपुर बीच श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध है.
  • 6-10 अप्रैल को माधवपुर मेला आयोजित होता है.
  • पोरबंदर से 58 किमी दूर स्थित है माधवपुर बीच.

पोरबंदर: गर्मियों में अगर आप कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो गुजरात का यह सुंदर बीच आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप दो-तीन दिनों की छुट्टियों की योजना बना रहे हैं तो पोरबंदर से सिर्फ 58 किलोमीटर दूर माधवपुर बीच जा सकते हैं. गुजरात के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है माधवपुर बीच. लहराता समुद्र, चमकती रेत, नारियल के पेड़ और हरियाली पर्यटकों की आंखों और मन को ठंडक पहुंचाते हैं.

गुजरात के सबसे सुंदर रेत वाले बीचों में से एक
माधवपुर बीच के किनारे नारियल के पेड़ और सुंदर हरियाली से ढके हुए हैं. शांत समुद्र परिवार के साथ वहां की यात्रा को बेस्ट बनाता है. माधवपुर बीच गुजरात के सबसे सुंदर रेत वाले बीचों में से एक है. माधवपुर घेड पोरबंदर का समुद्र तट वाला प्रसिद्ध गांव है.

इसलिए इस क्षेत्र को घेड प्रदेश के नाम से जाना जाता है. माधवपुर बीच गुजरात के पश्चिमी छोर पर द्वारका और जूनागढ़ के बीच पोरबंदर में स्थित है. समुद्र तट, चमकती रेशम जैसी रेत और नारियल के ऊंचे पेड़ और शांत वातावरण पर्यटकों को माधवपुर बीच की ओर आकर्षित करते हैं.

माधवपुर में माधवराय मंदिर स्थित है, जो भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम को समर्पित है. पोरबंदर के राजा द्वारा निर्मित इस हवेली में श्रीकृष्ण के साथ उनके बड़े भाई त्रिकमराजजी की पूजा होती है, जिन्हें बलराम कहा जाता है. पूरे भारत में दोनों भाइयों की एक साथ पूजा होती है, ऐसा एकमात्र मंदिर है. माधवपुर को कृष्ण ने अपने विवाह के लिए चुना था. यहां श्रीकृष्ण का विवाह माता रुक्मिणी के साथ हुआ था.

माधवपुर बीच, कैसे जाएं?
माधवपुर बीच गुजरात राज्य के मुख्य शहरों जैसे पोरबंदर (55 किमी), सोमनाथ (73 किमी) और राजकोट (191 किमी) से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी मुख्य रेलवे स्टेशन पोरबंदर है. जो माधवपुर बीच से लगभग 55 किमी दूर है और पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है. हवाई जहाज से वहां जाना हो तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पोरबंदर में है, जो भारत के शहरों से जुड़ा हुआ है. पोरबंदर हवाई अड्डा माधवपुर बीच से लगभग 58 किमी की दूरी पर स्थित है और पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है.

बिना हिल स्टेशन जाए भी मिलेगी सुकून भरी ठंडक! मुंबई के पास ये 5 डैम बनाएंगे आपका वीकेंड मजेदार

6 अप्रैल से शुरू होगा माधवपुर मेला
माधवपुर में भगवान माधवरायजी का प्राचीन मंदिर स्थित है. 6 से 10 अप्रैल तक, गुजरात के पोरबंदर में माधवपुर मेला आयोजित होने वाला है. भगवान श्रीकृष्ण और देवी रुक्मिणीजी के दिव्य विवाह का उत्सव मनाने वाली संस्कृतियों का मनमोहक मिश्रण प्रस्तुत करता है. कहा जाता है कि इस मेले की शुरुआत लगभग तेरहवीं सदी के आसपास हुई थी. माधवपुर के इस मेले में कई महानुभाव भी उपस्थित रहते हैं. इस मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. कलाकार इस मेले में अपनी अनोखी कला प्रस्तुत करते हैं. यह लोकमेला हर साल चैत्र सुद नौम से लगातार पांच दिनों तक आयोजित होता है. एक कथा के अनुसार विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी का अपहरण करके श्रीकृष्ण माधवपुर लाए थे. इसके बाद यहां माधवपुर में उनका विवाह हुआ था. तब से उनकी याद में हर साल यहां भारतीय शास्त्रों के अनुसार विवाह की धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है.

homelifestyle

गुजरात का ये बीच है सबसे खास, जहां श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का हुआ था दिव्य विवाह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-gujarat-madhavpur-beach-with-lord-krishna-rukmini-divine-wedding-history-sa-local18-9118338.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version