Home Travel पटना एयरपोर्ट: टर्मिनल निर्माण में देरी, पुराने टर्मिनल से यात्रा.

पटना एयरपोर्ट: टर्मिनल निर्माण में देरी, पुराने टर्मिनल से यात्रा.

0


Last Updated:

Patna Airport Latest Update: पटना एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बढ़ा अपडेट आया है. इस अपडेट में बताया गया कि एयरपोर्ट एक्‍सपेंशन के काम में अभी कुछ और देरी हो सकती है. अब त‍क कितना हुआ ह…और पढ़ें

बिहारवालों... पटना एयरपोर्ट को लेकर आया अपडेट, पैसेंजर्स को हो सकते हैं निराश

Patna Airport Latest Update: पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट आया है. यह नया अपडेट पटनावासियों और पटना एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर को थोड़ा निराश कर सकता है. दरअसल, पटना एयरपोर्ट के एक्‍सपेंशन वर्क से जुड़ी एजेंसीज ने मान लिया है कि टर्मिनल कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क को पूरा होने में समय लग सकता है. लिहाजा, पटना एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स को आने वाले अगले कुछ महीनों तक पुराने टर्मिनल से ही आवागमन करना होगा.

यहां आपको बता दें कि करीब 1400 करोड़ रुपए की लागत से पटना एयरपोर्ट के एक्‍सपेंशन और मेकओवर का काम किया जा रहा है. मौजूदा प्‍लान के तहत, पटना एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का विस्‍तार के साथ एयर ट्रैफिक सर्विस बिल्डिंग का निर्माण भी किया जाना था. इसके अलावा, एयरसाइड पर समानांतर ट्रैक्‍सी ट्रैक, कार्गो कॉम्‍पलेक्‍स, पार्किंग बिल्डिंग और जी प्‍लस वन बिल्डिंग का निर्माण किया जाना था. दिसंबर 2024 में एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार ने पटना एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद भरोसा दिलाया था कि टर्मिनल एक्‍सपेंशन, मेकओवर सहित अन्‍य सभी काम जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएंगे.

पटना एयरपोर्ट पर पूरे हो चुके हैं यह काम
पटना एयरपोर्ट की प्‍लानिंग से जुड़े सीनियर एएआई ऑफिसर की मानें अनुसार, मौजूदा पटना एयरपोर्ट में प्रस्‍ताविक प्‍लान का करीब 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. अब तक जो काम पूरे कर लिए गए हैं, उसमें टर्मिनल बिल्डिंग के एक्‍सपेंशन के साथ एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) बिल्डिंग, समानांतर ट्रैक्‍सी-वे, कार्गो कॉम्‍पलेक्‍स, पार्किंग बिल्डिंग, जी प्‍लस वन बिल्डिंग के निर्माण का काम शतप्रतिशत पूरा हो चुका है. इसके अलावा, टर्मिनल के भतर डोरमेटरी और इमिग्रेशन काउंटर का भी काम पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे काम को भी जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा.

इन कामों की वजह से हो रही है देरी
एएसआई के सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर मुख्‍यतौर पर अभी जो काम पूरे किए जाने हैं, उनमें एयरोब्रिज और एयरक्राफ्ट पार्किंग का काम शामिल है. दोनों कामों को पूरा करने के लिए एएआई सहित संबंधित एजेंसियों की सभी टीमें युद्ध स्‍तर पर काम कर रही है. उन्‍होंने बताया कि एयरोब्रिज और पार्किंग फैसिलिटी का काम पूरा होने के बाद चेक-इन एरिया, इन लाइन बैगेज सिस्‍टम, इमिग्रेशन काउंटर और एयरोब्रिज सहित फैसिलिटीज की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में अभी कुछ महीनों का वक्‍त लग सकता है.

homebihar

बिहारवालों… पटना एयरपोर्ट को लेकर आया अपडेट, पैसेंजर्स को हो सकते हैं निराश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/patna-big-update-regarding-bihar-patna-airport-passengers-may-be-disappointed-know-what-is-whole-matter-9063150.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version