Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

पहाड़ों की गोद में जन्म लेती मूसी…अनंतगिरी की वादियों से निकलती हैदराबाद की जीवनरेखा की कहानी, देखें सफर


Last Updated:

Hyderabad News Hindi: हैदराबाद की जीवनरेखा कही जाने वाली मूसी नदी का उद्गम अनंतगिरी पहाड़ियों में होता है. हरे-भरे जंगलों और शांत वातावरण से घिरी यह जगह प्राकृतिक सुंदरता और ताजगी का अनोखा अनुभव देती है. यहां क…और पढ़ें

हैदराबाद: मूसी नदी जिसे हैदराबाद की जीवनरेखा कहा जाता है, सदियों से शहर के इतिहास, संस्कृति और जीवन का प्रतीक रही है. पुराने शहर के बीचों-बीच बहती यह नदी निज़ामों के समय से हैदराबाद के विकास की गवाह रही है. आज भले ही इसका पानी पहले जैसा नॉर्मल न हो लेकिन मूसी शहरवासियों की स्मृतियों में हमेशा जीवित है.

जल म्यूजियम में लगी तस्वीरों के अनुसार हैदराबाद की भीड़-भाड़ से दूर विकाराबाद के पास स्थित अनंतगिरी पहाड़ियों की हरियाली में मूसी नदी का जन्म होता है. शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर यह जगह घने जंगलों, मनोरम दृश्यों और शुद्ध हवा से भरपूर है. अगर आप इस वीकेंड किसी शांत और प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं तो अनंतगिरी पहाड़ियों की यात्रा करके देखिए जहाँ से हैदराबाद की यह लाइफ गिवर नदी बहना शुरू करती है.

मूसी नदी का जन्म स्थल
अनंतगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित जल मंदिर परिसर में एक छोटा झरना मूसी नदी का स्टार्टिंग प्वाइंट माना जाता है. यह झरना साल भर बहता रहता है यहाँ तक कि गर्मियों में भी इसका जल प्रवाह बना रहता है. हालाँकि नदी का वास्तविक जन्म पहाड़ियों के विस्तृत क्षेत्र में है लेकिन यह झरना पर्यटकों के लिए सबसे आसान और दर्शनीय स्थल है.

कैसे पहुंचें?  
हैदराबाद से विकाराबाद की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है, जिसे डेढ़ से दो घंटे में पहुँचा जा सकता है. चूँकि मूसी नदी के जन्म स्थल का सटीक स्थान Google Maps पर उपलब्ध नहीं है इसलिए स्थानीय लोगों से रास्ता पूछना सही रहेगा.

homelifestyle

अनंतगिरी से निकली हैदराबाद की जीवनधारा…मूसी नदी का रोमांचक सफर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-musi-born-in-lap-of-mountains-story-of-hyderabad-lifeline-emerging-from-valleys-of-anantgiri-watch-journey-local18-9501091.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img