Last Updated:
Hyderabad News Hindi: हैदराबाद की जीवनरेखा कही जाने वाली मूसी नदी का उद्गम अनंतगिरी पहाड़ियों में होता है. हरे-भरे जंगलों और शांत वातावरण से घिरी यह जगह प्राकृतिक सुंदरता और ताजगी का अनोखा अनुभव देती है. यहां क…और पढ़ें
जल म्यूजियम में लगी तस्वीरों के अनुसार हैदराबाद की भीड़-भाड़ से दूर विकाराबाद के पास स्थित अनंतगिरी पहाड़ियों की हरियाली में मूसी नदी का जन्म होता है. शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर यह जगह घने जंगलों, मनोरम दृश्यों और शुद्ध हवा से भरपूर है. अगर आप इस वीकेंड किसी शांत और प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं तो अनंतगिरी पहाड़ियों की यात्रा करके देखिए जहाँ से हैदराबाद की यह लाइफ गिवर नदी बहना शुरू करती है.
अनंतगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित जल मंदिर परिसर में एक छोटा झरना मूसी नदी का स्टार्टिंग प्वाइंट माना जाता है. यह झरना साल भर बहता रहता है यहाँ तक कि गर्मियों में भी इसका जल प्रवाह बना रहता है. हालाँकि नदी का वास्तविक जन्म पहाड़ियों के विस्तृत क्षेत्र में है लेकिन यह झरना पर्यटकों के लिए सबसे आसान और दर्शनीय स्थल है.
कैसे पहुंचें?
हैदराबाद से विकाराबाद की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है, जिसे डेढ़ से दो घंटे में पहुँचा जा सकता है. चूँकि मूसी नदी के जन्म स्थल का सटीक स्थान Google Maps पर उपलब्ध नहीं है इसलिए स्थानीय लोगों से रास्ता पूछना सही रहेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-musi-born-in-lap-of-mountains-story-of-hyderabad-lifeline-emerging-from-valleys-of-anantgiri-watch-journey-local18-9501091.html