Monsoon Travel Destinations India: अगर आपको चाय की चुस्कियों के साथ मॉनसून की हल्की-हल्की फुहारें और मिट्टी से आती सोंधी खुशबू मदहोश कर देती है, तो आपको अपना ट्रैवल प्लान सोच-समझकर बनाना चाहिए. वैसे तो दिल्ली-एनसीआर के लोग वेकेशन मिलते ही उत्तराखंड या हिमाचल की तरफ रुख करते हैं, लेकिन इन दिनों वहां जाना खतरों से भरा हो सकता है. ऐसे में क्या कोई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां कम बजट में बेहतरीन मौसम का मजा लिया जा सके? जी हां, इस मौसम में भारत की कई जगहें हैं, जहां आप सुरक्षित तरीके से घूम सकते हैं. यहां आप बादलों से ढकी वादियां, झीलों का बहता पानी और दूर तक फैली हरियाली का आनंद ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि कम बजट में भी आप यहां शानदार छुट्टियां मना सकते हैं. तो आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे बजट-फ्रेंडली और सेफ मानसून डेस्टिनेशन, जहां आपका सफर यादगार बन जाएगा.


महाबलेश्वर – स्ट्रॉबेरी के खेत और बादलों की चादर-
वेस्टर्न घाट में बसा महाराष्ट्र का महाबलेश्वर मानसून में किसी पोस्टकार्ड की तस्वीर जैसा लगता है. हरियाली से ढके पहाड़, स्ट्रॉबेरी के बाग और ताजगी से भरी हवा- सब कुछ यहां के माहौल को खास बना देते हैं. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कें मानसून में भी सुरक्षित यात्रा की सुविधा देते हैं, इसलिए यह फैमिली ट्रिप के लिए भी बेहतरीन है.
वेस्टर्न घाट में बसा महाराष्ट्र का महाबलेश्वर मानसून में किसी पोस्टकार्ड की तस्वीर जैसा लगता है. हरियाली से ढके पहाड़, स्ट्रॉबेरी के बाग और ताजगी से भरी हवा- सब कुछ यहां के माहौल को खास बना देते हैं. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कें मानसून में भी सुरक्षित यात्रा की सुविधा देते हैं, इसलिए यह फैमिली ट्रिप के लिए भी बेहतरीन है.
लोनावला – वीकेंड का परफेक्ट गेटअवे-
लद्दाख – बारिश से दूर, धूप और रोमांच के साथ
कुर्ग – भारत का स्कॉटलैंड-
उदयपुर – झीलों का शहर बारिश में और भी हसीन-
मानसून में भारत के ये डेस्टिनेशन न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि सुरक्षित और बेहद खूबसूरत भी हैं. तो इस बरसात के मौसम में अपने बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए उन वादियों में, जहां बारिश, बादल और प्रकृति आपका दिल जीत लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-monsoon-getaways-in-india-top-5-budget-friendly-safe-travel-destinations-for-rainy-season-mahabaleshwar-lonavala-ladakh-coorg-ws-ekl-9501717.html