Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Monsoon Getaways in India: बारिश में घूमने के लिए भारत के 5 बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन, जहां सेफ भी है ट्रैवल


Monsoon Travel Destinations India: अगर आपको चाय की चुस्कियों के साथ मॉनसून की हल्की-हल्की फुहारें और मिट्टी से आती सोंधी खुशबू मदहोश कर देती है, तो आपको अपना ट्रैवल प्लान सोच-समझकर बनाना चाहिए. वैसे तो दिल्ली-एनसीआर के लोग वेकेशन मिलते ही उत्तराखंड या हिमाचल की तरफ रुख करते हैं, लेकिन इन दिनों वहां जाना खतरों से भरा हो सकता है. ऐसे में क्या कोई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां कम बजट में बेहतरीन मौसम का मजा लिया जा सके? जी हां, इस मौसम में भारत की कई जगहें हैं, जहां आप सुरक्षित तरीके से घूम सकते हैं. यहां आप बादलों से ढकी वादियां, झीलों का बहता पानी और दूर तक फैली हरियाली का आनंद ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि कम बजट में भी आप यहां शानदार छुट्टियां मना सकते हैं. तो आइए जानते हैं भारत के 5 ऐसे बजट-फ्रेंडली और सेफ मानसून डेस्टिनेशन, जहां आपका सफर यादगार बन जाएगा.

महाबलेश्वर – स्ट्रॉबेरी के खेत और बादलों की चादर-
वेस्टर्न घाट में बसा महाराष्ट्र का महाबलेश्वर मानसून में किसी पोस्टकार्ड की तस्वीर जैसा लगता है. हरियाली से ढके पहाड़, स्ट्रॉबेरी के बाग और ताजगी से भरी हवा- सब कुछ यहां के माहौल को खास बना देते हैं. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कें मानसून में भी सुरक्षित यात्रा की सुविधा देते हैं, इसलिए यह फैमिली ट्रिप के लिए भी बेहतरीन है.

लोनावला – वीकेंड का परफेक्ट गेटअवे-

मुंबई और पुणे से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित लोनावला बारिश में ट्रैवलर्स की पहली पसंद है. यहां के झरने, हरी घाटियां और पहाड़ियों पर छाई धुंध आपको लंबे वक्त तक वहीं रुकने पर मजबूर कर देगी. ट्रैकिंग, हाइकिंग और गर्मागरम भुट्टा या वड़ा पाव का मजा लेते हुए आप कम बजट में शानदार वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं. बस, ट्रैकिंग से पहले मौसम अपडेट चेक करना न भूलें.

लद्दाख – बारिश से दूर, धूप और रोमांच के साथ

जब देश के बाकी हिस्से मानसून में भीग रहे होते हैं, तब लद्दाख अपनी ड्राय और सुनहरी वादियों में ट्रैवलर्स का स्वागत करता है. जुलाई से सितंबर की शुरुआत पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी और लेह घूमने का बेहतरीन समय है. यहां बाइक ट्रिप का अलग ही रोमांच है, लेकिन अगर आप मनाली या श्रीनगर से रोड ट्रिप कर रहे हैं तो रास्तों की हालत और मौसम की जानकारी पहले ही ले लें.

कुर्ग – भारत का स्कॉटलैंड-

कर्नाटक का कुर्ग मानसून में किसी सपनों के शहर जैसा लगता है. कॉफी के बागानों की महक, एबी फॉल्स का तेज बहाव और हर तरफ फैली हरियाली, यहां की पहचान है. किफायती होमस्टे और लॉज यहां आसानी से मिल जाते हैं, जिससे आपका बजट भी कंट्रोल में रहता है.

उदयपुर – झीलों का शहर बारिश में और भी हसीन-

राजस्थान का उदयपुर मानसून में एक नई रौनक से भर जाता है. पिछोला और फतेहसागर झील का पानी जब किनारों तक भर जाता है, तो यहां का नजारा किसी पेंटिंग जैसा लगता है. अरावली की पहाड़ियां भी हरे रंग की चादर ओढ़ लेती हैं और मौसम बेहद सुहाना हो जाता है.

मानसून में भारत के ये डेस्टिनेशन न सिर्फ किफायती हैं, बल्कि सुरक्षित और बेहद खूबसूरत भी हैं. तो इस बरसात के मौसम में अपने बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए उन वादियों में, जहां बारिश, बादल और प्रकृति आपका दिल जीत लें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-monsoon-getaways-in-india-top-5-budget-friendly-safe-travel-destinations-for-rainy-season-mahabaleshwar-lonavala-ladakh-coorg-ws-ekl-9501717.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img