Last Updated:
Delhi News: लोधी गार्डन सिर्फ मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए नहीं, बल्कि बारिश के दिनों में यहां की हरियाली और इतिहास की खूबसूरती दिल जीत लेती है. हुमायूं का मकबरा भीगती दीवारों के साथ चमकता है, तो लाल पत्थर और हर…और पढ़ें
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन सिर्फ मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए नहीं, बल्कि बारिश के दिनों में यहां की हरियाली और इतिहास की खूबसूरती दिल जीत लेती है. बौछारों के बाद जब धूप झलकती है, तो यहां की झील, महल और पेड़ों की कतारें किसी फिल्मी सीन जैसी लगती हैं.
मानसून में जब हुमायूं का मकबरा भीगती दीवारों के साथ चमकता है, तो लाल पत्थर और हरे लॉन का कॉम्बिनेशन कमाल का नज़ारा पेश करता है. फोटो के शौकीनों के लिए ये जगह स्वर्ग बन जाती है.
इंडिया गेट
बारिश के मौसम में इंडिया गेट का नज़ारा कुछ और ही होता है. पानी में भीगती इंडिया गेट की दीवारें, बच्चों की किलकारियां, भुट्टे और चाय के ठेले सब मिलकर एक जादुई अनुभव बनाते हैं.
अगर आप कुछ हटकर एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो मजनूं का टीला में बारिश के मौसम का मजा ही कुछ और है. वहां की गलियों में तिब्बती खाना खाते हुए बारिश की बूंदें गिरती रहें, तो वाकई मूड फ्रेश हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-the-atmosphere-of-delhi-changes-in-the-rain-these-5-places-touch-your-heart-best-to-visit-with-your-partner-local18-9401382.html