Home Travel बरसात में बदल जाती है दिल्ली की फिजा, दिल छू लेती हैं...

बरसात में बदल जाती है दिल्ली की फिजा, दिल छू लेती हैं ये 5 जगहें, पार्टनर के साथ घूमने के लिए रहेंगी बेस्ट 

0


Last Updated:

Delhi News: लोधी गार्डन सिर्फ मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए नहीं, बल्कि बारिश के दिनों में यहां की हरियाली और इतिहास की खूबसूरती दिल जीत लेती है. हुमायूं का मकबरा भीगती दीवारों के साथ चमकता है, तो लाल पत्थर और हर…और पढ़ें

दिल्ली: दिल्ली की गर्मी से जूझने के बाद जब मानसून की पहली फुहारें गिरती हैं, तो राजधानी की रफ्तार भी कुछ देर के लिए थम जाती है और हर कोना हरियाली से भर जाता है. बादलों की ओट से झांकती धूप, गीली मिट्टी की खुशबू और हल्की-हल्की फुहारों के बीच दिल्ली की कई जगहें ऐसी लगती हैं जैसे किसी पोस्टकार्ड से निकली हों. अगर आप भी इस मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो ये 5 जगहें आपके मानसून ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.

लोधी गार्डन
लोधी गार्डन सिर्फ मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए नहीं, बल्कि बारिश के दिनों में यहां की हरियाली और इतिहास की खूबसूरती दिल जीत लेती है. बौछारों के बाद जब धूप झलकती है, तो यहां की झील, महल और पेड़ों की कतारें किसी फिल्मी सीन जैसी लगती हैं.

हुमायूं का मकबरा
मानसून में जब हुमायूं का मकबरा भीगती दीवारों के साथ चमकता है, तो लाल पत्थर और हरे लॉन का कॉम्बिनेशन कमाल का नज़ारा पेश करता है. फोटो के शौकीनों के लिए ये जगह स्वर्ग बन जाती है.

इंडिया गेट
बारिश के मौसम में इंडिया गेट का नज़ारा कुछ और ही होता है. पानी में भीगती इंडिया गेट की दीवारें, बच्चों की किलकारियां, भुट्टे और चाय के ठेले सब मिलकर एक जादुई अनुभव बनाते हैं.

मजनूं का टीला
अगर आप कुछ हटकर एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो मजनूं का टीला में बारिश के मौसम का मजा ही कुछ और है. वहां की गलियों में तिब्बती खाना खाते हुए बारिश की बूंदें गिरती रहें, तो वाकई मूड फ्रेश हो जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरसात में बदल जाती है दिल्ली की फिजा, दिल छू लेती हैं ये 5 जगहें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-the-atmosphere-of-delhi-changes-in-the-rain-these-5-places-touch-your-heart-best-to-visit-with-your-partner-local18-9401382.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version