Home Travel बरेली में कहां मिलेगी पार्टी, रोमांटिक डिनर और फैमिली टाइम की परफेक्ट...

बरेली में कहां मिलेगी पार्टी, रोमांटिक डिनर और फैमिली टाइम की परफेक्ट जगह? यहां जानें पूरी लिस्ट – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

अगर आप बरेली में बेहतरीन रेस्टोरेंट्स की तलाश कर रहे हैं, जहां स्वादिष्ट भोजन के साथ शानदार माहौल भी मिले तो आपके पास कई उम्दा विकल्प मौजूद हैं. फाइव स्टार होटलों से लेकर ओपन गार्डन रेस्टोरेंट और रोमांटिक डाइनिंग स्पॉट तक, यहां हर तरह का अनुभव मिलेगा. चाहे परिवार संग डिनर करना हो, दोस्तों के साथ पार्टी एंजॉय करनी हो या अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना हो बरेली के ये रेस्टोरेंट्स हर मौके को खास बना देते हैं.

होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां रुकते हैं। इस होटल के रेस्टोरेंट का खाना बेहद लाजवाब होता है, जहां वेज और नॉनवेज दोनों ही वेराइटी उपलब्ध कराई जाती हैं. अगर आप बरेली में रहते हैं या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के डेस्टिनी रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक, हार्ड ड्रिंक के साथ स्वादिष्ट फूड का आनंद ले सकते हैं. साथ ही अगर आप कोई इवेंट या पार्टी ऑर्गेनाइज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहां साइट और सुविधाजनक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है. 

होटल स्वर्ण टावर्स बरेली, रेलवे स्टेशन के पास स्थित और शहर का सबसे पुराना फाइव स्टार होटल माना जाता है. यहां आप एयर कंडीशन रूम के रेस्टोरेंट में अलग-अलग एंबिएंस के साथ वेज और नॉनवेज भोजन का आनंद ले सकते हैं. यदि आप हार्ड ड्रिंक या कोल्ड ड्रिंक के साथ अपने पार्टनर या परिवार के साथ एक अच्छी शाम बिताना चाहते हैं, तो बरेली शहर का यह रेस्टोरेंट आपको बेहतरीन माहौल और क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करने का अवसर प्रदान करता है. 

बरेली के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित होटल रमाडा पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. यहां के टॉप फ्लोर रेस्टोरेंट में स्विमिंग पूल के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का शानदार अनुभव मिलता है. रेस्टोरेंट में हार्ड ड्रिंक के साथ साउथ इंडियन, कॉन्टिनेंटल और नॉर्थ इंडियन फूड की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध कराई जाती है. यहां मिलने वाली ड्रिंक्स और भोजन की बड़ी रेंज आने वाले कस्टमर्स के लिए खास आकर्षण बनी रहती है. 

The Dine Garden Bareilly गांधी उद्यान की हरियाली के बीच स्थित यह खास रेस्टोरेंट आकर्षण का बड़ा केंद्र माना जाता है. यहां कांच से बने एयर कंडीशन वातावरण और हरे-भरे पेड़ों के बीच बैठकर वेज और नॉनवेज खाने की विशाल वैरायटी का आनंद लिया जा सकता है. यदि आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो बरेली का यह रेस्टोरेंट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. 

बगीचा रेस्टोरेंट, बरेली शहर के खुले वातावरण में कैंट क्षेत्र के चिल्ड्रन’स पार्क में कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से विकसित किया गया है. यहां आप हर प्रकार की पार्टी, खासकर किड्स पार्टी और बच्चों के खेलकूद के साथ मनोरंजन करते हुए क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. हरे-भरे पेड़ों के बीच बने इस रेस्टोरेंट में कॉन्टिनेंटल, चाइनीज़, वेज और नॉनवेज फूड की बड़ी वैरायटी उपलब्ध कराई जाती है. यही वजह है कि पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही समय-समय पर यहां आकर भोजन का आनंद लेते हैं. 

homelifestyle

Photo: इन रेस्टोरेंट्स में जरूर करें डाइनिंग, फूड और एंबियंस दोनों हैं खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bareilly-top-5-best-restaurants-offer-taste-and-quality-time-experience-party-family-and-couples-know-more-local18-ws-kl-9554743.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version