Home Travel भारत के इन टूरिस्ट स्पॉट पर मिलेगें सबसे सस्ते होटल, न्यू ईयर...

भारत के इन टूरिस्ट स्पॉट पर मिलेगें सबसे सस्ते होटल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बनाएं प्लान, आ जाएगा मजा

0



Cheapest Hotels In These Tourist Spot: ट्रिप का फायदा तभी उठाया जा सकता है, जब आपको कम बजट में अच्छे जगह स्टे करने को मिले. वैसे भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोग ट्रिप का प्लान करते हैं और अपने आने वाले साल की शुरूआत अच्छी करते हैं. अगर आप भी ट्रिप का प्लान अपने बजट के अनुसार कर रहे हैं तो आपको होटल्स के बारे में जानना जरूरी है. भारत में कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप कम खर्च में अच्छी सुविधाएं पा सकते हैं. यहां सस्ते होटल और गेस्टहाउस सस्ते के साथ आरामदायक भी होते हैं. आइए देखते हैं लिस्ट…

वाराणसी
वाराणसी, जिसे बनारस भी कहते हैं, भारत के प्राचीनतम शहरों में से एक है. यह स्थान गंगा के घाटों, काशी विश्वनाथ मंदिर और संकरे गलियों के लिए जाना जाता है. यहां के बजट होटल मुख्यत अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट के आसपास स्थित हैं. इन होटलों में ठहरने का खर्च ₹500 से ₹1500 प्रति रात के बीच होता है. धर्मशालाएं और छोटे गेस्टहाउस यहां आने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हैं.

ऋषिकेश
उत्तराखंड का ऋषिकेश योग और ध्यान के लिए दुनियाभर में मशहूर है. गंगा नदी के किनारे बसे इस शहर में आपको कम बजट में आश्रम, गेस्टहाउस और छोटे होटल मिल जाएंगे. यहां लक्ष्मण झूला और राम झूला के आसपास रहने के विकल्प सबसे लोकप्रिय हैं. 800 रूपए से 2000 रुपए प्रति रात में आप ऋषिकेश में आरामदायक स्टे पा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति आपकी यात्रा को खास बनाएगी.

गोवा
गोवा, जहां समुद्र और मौज-मस्ती के लिए लोग खिंचे चले आते हैं, बजट यात्रियों के लिए भी एक आदर्श स्थान है. ऑफ-सीजन में गोवा के होटलों में ठहरने का खर्च 1000 रुपए से 2500 रुपए प्रति रात तक होता है. अंजुना और बागा बीच के आसपास आपको सस्ते गेस्टहाउस और होमस्टे मिल जाएंगे। यहां के स्थानीय बाजार और समुद्र तट आपके बजट ट्रिप को यादगार बनाएंगे.

मैक्लॉडगंज
मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन, बजट यात्रियों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य है. यहां धर्मशाला के आसपास सस्ते होटल और होमस्टे की भरमार है. ₹900 से ₹2000 प्रति रात के भीतर आप पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. यहां की शांत वादियां और प्राकृतिक सुंदरता आपके यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएंगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-budget-friendly-tourist-spots-in-india-with-affordable-hotels-know-range-here-8921582.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version