Home Travel मस्ती-सुकून! मुंबई का मरीन ड्राइव भी फेल! शाम में बदल जाती है...

मस्ती-सुकून! मुंबई का मरीन ड्राइव भी फेल! शाम में बदल जाती है इस जगह की तस्वीर, उमड़ता है लोगों का हुजूम – Jharkhand News

0


Last Updated:

झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर के लोग शाम होते ही कोयल तट पर पहुंचते है. जहां की तस्वीर शाम 4 बजे के बाद बदल जाती है. नदी के तट पर लोग रिफ्रेशमेंट, मस्ती और सुकून भरे पल के लिए पहुंचते हैं. जहां मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा आनंद आता है.

मेदिनीनगर शहर के लोग दिनभर की भागदौड़ से थककर शाम को सुकून की तलाश में निकलते हैं. शाम 4 बजे के बाद कोयल नदी के तट पर भीड़ का नजारा देखने लायक होता है. यह जगह शहरवासियों के लिए एक खास आकर्षण बन चुकी है. यहां लोग न सिर्फ घूमने आते हैं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती और रिफ्रेशमेंट का आनंद भी लेते हैं. ठंडी हवा, खुला आसमान, पानी की बहती धारा और शांत वातावरण लोगों को अपनी ओर खींचता है. यह नजारा मुंबई के मरीन ड्राइव से कम नहीं लगता.

मेदिनीनगर की पहचान उसकी खूबसूरत कोयल नदी है. यह नदी पलामू जिले के लिए जीवनदायिनी मानी जाती है. नगर निगम ने इस प्राकृतिक सौंदर्य को और निखारने के लिए इसे साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया है. नतीजा यह है कि अब कोयल नदी का किनारा शहरवासियों के लिए मनोरंजन और आराम का बेहतरीन ठिकाना बन गया है.

नगर निगम ने अक्टूबर 2023 में दो चरणों में लगभग 5.5 करोड़ रुपये की लागत से कोयल रिवर फ्रंट का निर्माण कराया. यह रिवर फ्रंट लगभग 1 किलोमीटर लंबा है और इसमें आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है. इस जगह को खासतौर पर शहरवासियों को प्रकृति और आधुनिकता का संगम देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

रिवर फ्रंट का असली जादू शाम के समय देखने को मिलता है. डूबते सूरज की सुनहरी किरणें पानी की सतह पर पड़कर अद्भुत नजारा पेश करती हैं. ठंडी हवाएं और लहरों की कलकल ध्वनि लोगों को सुकून देती है. इसके साथ पक्षियों की आवाज मन को मोह लेती है. यह जगह शहरवासियों के लिए पहली पसंद बन चुकी है.

यहां सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खास इंतजाम हैं. ओपन जिम, चाइल्ड पार्क, झूले और मनोरंजन के अन्य साधन इस जगह को परिवारों के लिए आदर्श बनाते हैं. पार्क में दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक एंट्री मिलती है, जिसकी टिकट केवल 10 रुपये है. जहां कई सुविधाएं मिलती है.

रिवर फ्रंट पार्क में गौतम बुद्ध की भव्य प्रतिमा लोगों को आकर्षित करती है. पार्क में ओपन जिम के साथ बच्चों के लिए जंपिंग और झूले की सुविधा भी है. यहां आपको सेल्फी कॉर्नर भी मिलता है. जो कि बेहद खास है. लोग यहां घंटों तक बैठकर शांत वातावरण में सुकून भरा अहसास के साथ आनंद लेते हैं.

कोयल रिवर फ्रंट पर स्ट्रीट फूड का मजा भी कुछ अलग है. शाम होते ही यहां 4 बजे खाने पीने की दुकानें खुल जाती है. जहां इंडियन, फास्टफूड, वेज और नॉनवेज आइटम मिलते हैं. शाम होते ही स्टॉल्स की कतार लग जाती है. 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के व्यंजन उपलब्ध हैं. यह जगह फूडीज के लिए भी खास बन चुकी है.

बता दें कि यहां शाम होते ही स्ट्रीट फूड की कई स्टॉल्स लग जाती हैं. जहां लोगों को 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का आइटम मिलता है. यह स्ट्रीट फूड इसलिए भी खास है. चुकी यहां लोगों की लोकल पसंद के खान पान की चीजें भी मिलती हैं.

रिवर फ्रंट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां हाइब्रिड नारियल के पेड़ लगाए गए हैं. हरियाली और पेड़ों की छांव यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. शाम होते ही चिड़ियों की चहचहाट भी सुनाई देती है. यह नजारा किसी बीच रिसॉर्ट की याद दिलाता है.

इस रिवर फ्रंट की रेलिंग और डिजाइन खासतौर पर राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार की गई है. मिट्टी के रंग की टाइल्स और धौलपुर की जाली से बने रेलिंग इसे रॉयल लुक देते हैं. यह आर्टवर्क लोगों को आकर्षित करता है.

रात के समय यह जगह और भी आकर्षक हो जाती है. रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट और नदी पर पड़ती रोशनी इसे सपनों सा नजारा देती है. शाहपुर पुल से गुजरती गाड़ियां और आसपास की हलचल इसे और खास बना देती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मस्ती-सुकून! मुंबई का मरीन ड्राइव भी फेल! शाम में बदल जाती है इस जगह की तस्वीर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-koyal-coast-palamu-best-tourist-place-fun-relaxation-local18-9575925.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version