Last Updated:
ऋषिकेश के शांत पहाड़ों और गंगा के खूबसूरत किनारों के बीच बसे ये कैंपिंग साइट्स एडवेंचर और रिलैक्सेशन का परफेक्ट मेल पेश करती हैं. हर कैंप में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी की पूरी मील प्लान सुविधा मिलती है, साथ ही शाम का बोनफायर और लाइव म्यूजिक माहौल को और खास बना देते हैं. नेचर व्यू, साफ हवा और कम्फर्टेबल स्टे के साथ यह कैंपिंग अनुभव हर ट्रैवलर की ट्रिप को यादगार बना देता है.
ऋषिकेश के खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के बीच बसे कैंपिंग साइट्स एडवेंचर और सुकून का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती हैं. हर कैंप में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी की सुविधा मिलती है, साथ ही शाम को बोनफायर और लाइव म्यूजिक का आनंद भी दिया जाता है. गंगा किनारे या पहाड़ों के बीच बसे ये कैंप शानदार व्यू, शांत वातावरण और कम्फर्टेबल स्टे का अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं.
Ecotessa Serene मोहानचट्टी बैरागढ़ में स्थित एक शांत और खूबसूरत कैंप साइट है, जो पहाड़ों और जंगलों से घिरी हुई है. यहां 3500 में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी शामिल होते हैं. शाम का बोनफायर इस जगह को और भी खास बना देता है. कैंप का ओपन व्यू और प्रकृति की शांति शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शानदार अनुभव प्रदान करती है. एडवेंचर और रिलैक्सेशन, दोनों की तलाश करने वालों के लिए यह कैंप एक परफेक्ट विकल्प है.
Camp Brook नीलकंठ मंदिर रोड, गट्टू घाट पर स्थित है और गंगा किनारे की शांत वादियों में बसा हुआ है. 3000 के पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी की सुविधा उपलब्ध होती है. शाम को होने वाला बोनफायर यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. कैंप का ओपन रिवरसाइड व्यू फोटोग्राफी और रिलैक्सेशन, दोनों के लिए परफेक्ट माना जाता है. यह स्थान नेचर, एडवेंचर और पीसफुल स्टे का शानदार मिश्रण पेश करता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
Camp Majestic शिवपुरी के कटिया विलेज रोड पर स्थित एक बजट-फ्रेंडली और खूबसूरत कैंप साइट है. 1600 रुपए प्रति व्यक्ति में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी शामिल होते हैं. यहां की शामें बोनफायर और गानों के साथ बेहद यादगार बन जाती हैं. चारों ओर से पहाड़ों से घिरा यह कैंप शानदार प्राकृतिक व्यू प्रदान करता है. एडवेंचर के साथ आरामदायक स्टे चाहने वालों के लिए यह कैंप एक बेहतरीन विकल्प है.
Rishikesh Camp बद्रीनाथ रोड, शिवपुरी में स्थित है और 1500 रुपए प्रति व्यक्ति में फुल मील प्लान ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी—प्रदान करता है. यहां की बोनफायर नाइट स्टे को और भी खास बना देती है. कैंप का लोकेशन पहाड़ों और प्राकृतिक नज़ारों के बीच होने की वजह से बेहद शांत और आकर्षक है. कम बजट में बढ़िया अनुभव चाहने वाले टूरिस्ट्स के लिए यह कैंप पहली पसंद माना जाता है.
Adventure Guru कैंप बद्रीनाथ रोड, शिवपुरी में स्थित है और सिर्फ 1400 रुपए प्रति व्यक्ति में शानदार सुविधाएं प्रदान करता है. इसमें ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी सभी शामिल हैं. शाम का बोनफायर इस कैंप के माहौल को और भी आकर्षक बना देता है. आसपास के पहाड़ों और खुले आसमान का खूबसूरत व्यू यहां की खासियत है. बजट ट्रैवलर्स और एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.
Mountain Whisper हिंदोलाखाल रोड पर स्थित एक शांत और प्रीमियम स्टे का अनुभव देने वाला कैंप है. 1800 रुपए प्रति व्यक्ति में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी शामिल होते हैं. इसकी सबसे खास बात है शांत पहाड़ी व्यू और इवनिंग बोनफायर, जो हर ट्रैवलर का दिल जीत लेता है. नेचर के बीच आराम और सुकून चाहने वालों के लिए यह कैंप बिल्कुल परफेक्ट है. फोटोग्राफी और रिलैक्सेशन, दोनों के लिए यह स्थान बेहतरीन माना जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rishikesh-camping-best-spots-shivpuri-mohanchatti-price-food-bonfire-full-guide-local18-9865803.html
