Home Travel मानसून के बाद फिर गुलजार हुई उदयपुर की यह सेंचुरी, रोमांचक लेपर्ड...

मानसून के बाद फिर गुलजार हुई उदयपुर की यह सेंचुरी, रोमांचक लेपर्ड सफारी शुरू, पर्यटकों को दिखे चीतल-सांभर

0


Last Updated:

Udaipur Jaisamand Leopard Safari: उदयपुर की जयसमंद सेंचुरी मानसून के बाद फिर से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. अब यहां सुबह और शाम के स्लॉट में लेपर्ड सफारी शुरू हो चुकी है. बारिश के कारण जुलाई से यह सफारी बंद थी. घनी हरियाली के बीच चीतल और सांभर के झुंड देखे गए हैं, जबकि तेंदुए की मूवमेंट सीमित है. यह सफारी न केवल रोमांच प्रेमियों को आकर्षित कर रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का साधन भी बन रही है.

उदयपुर शहर की जयसमंद सेंचुरी मानसून के बाद एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. सेंचुरी में सफारी का संचालन शुरू हो गया है, जिसके तहत अब लेपर्ड सफारी का रोमांच पर्यटकों को सुबह और शाम के स्लॉट में मिल रहा है.

बारिश के कारण जुलाई से यह सफारी बंद कर दी गई थी, लेकिन अब फिर से यह सफारी शुरू हो गई है. पर्यटकों को यह सफारी काफी ज्यादा पसंद आती है. इसके लिए पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है.

अभी जंगल में घनी घास और हरियाली के चलते तेंदुए की स्पष्ट मूवमेंट नजर नहीं आ रही है, लेकिन फिर भी वन्यजीव प्रेमियों को चीतल और सांभर के झुंड झूमर बावड़ी क्षेत्र में दिखाई दिए, जिसने जंगल भ्रमण का अनुभव खास बना दिया.

जयसमंद सेंचुरी, जो एशिया की सबसे पुरानी सेंचुरी में गिनी जाती है, अपने प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों और जैव विविधता के लिए जानी जाती है. यहां सालोंभर पर्यटक आते रहते हैं. बारिश के दिनों में इस पर्यटन स्थल की खूबसूरती में चार-चांद लग जाती है.

लेपर्ड सफारी की शुरुआत से यहां पर्यटन को यह सफारी न केवल रोमांच प्रेमियों को लुभा रही है, बल्कि स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी सहारा दे रही है. लेपर्ड सफारी के लिए बड़ी सख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं और हर साल सैलानियों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

रूठी रानी महल और हवा महल तक जाने वाला ट्रैक अभी पूरी तरह से खुला नहीं हो पाया है. दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग को बारिश में भारी नुकसान हुआ है, जिससे यह बंद है. वन विभाग की ओर से मार्ग की मरम्मत का कार्य जारी है और विभाग का कहना है कि इसे जल्द ही जल्द चालू कर दिया जाएगा.

वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सफारी के दौरान नियमों का पालन करें और प्रकृति तथा वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बरतें. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में तेंदुए की स्पष्ट झलक भी पर्यटकों को मिल सकेगी, जिससे जयसमंद सफारी का रोमांच और बढ़ जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

उदयपुर के इस सेंचुरी में फिर लौटा रोमांच, मानसून बाद शुरू हुई लेपर्ड सफारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jaisamand-sanctuary-reopens-leopard-safari-returns-in-udaipur-local18-9694564.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version