Home Travel ये हैं दुनिया के सबसे पुराने देश, जहां मिलेंगे अजीबो-गरीब कल्चर, इनमें...

ये हैं दुनिया के सबसे पुराने देश, जहां मिलेंगे अजीबो-गरीब कल्चर, इनमें से आपने कितना घूमा?

0


Oldest Country On Earth: हमारी पृथ्वी बहुत बड़ी है. रेडियोमेट्रिक डेटिंग के अनुमान और अन्य सबूतों के अनुसार पृथ्वी की उत्पत्ति 4.54 अरब साल पहले हुई थी. 800 करोड़ से अधिक इसकी जनसंख्या है. इसमें कुल 195 देश हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कौनसा देश सबसे पुराना है? धरती पर किस देश के लोगों को सबसे प्राचीन माना जाता है? आइए जानते हैं इस खबर में…

मिस्र का इतिहास 5,000 साल से भी ज्यादा पुराना है, दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रभावशाली सभ्यताओं में से एक है, जो नील नदी के आसपास बसी हुई है. यह देश अपने लुभावने स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें गीजा के पिरामिड, स्फिंक्स और लक्सर और कर्नाक के मंदिर शामिल हैं.

चीन
चीन 4,000 साल से भी ज्यादा पुराना है, जो इसे दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक बनाता है. पौराणिक जिया राजवंश से लेकर मिंग और किंग राजवंशों तक, चीन ने कई राजवंशों के उत्थान और पतन को देखा है. इनमें से प्रत्येक ने अपनी संस्कृति और शासन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. महान दीवार, बीजिंग में शहर और शीआन में टेराकोटा सेना चीन की प्राचीन शान हैं.

ईरान
इतिहास में ईरान को पर्शिया के रूप में जाना जाता था. ईरान 3000 साल से भी ज्यादा पुरानी सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है. ईरान अचमेनिद, पार्थियन और सासानी साम्राज्यों के अधीन फला-फूला है, जिनमें से प्रत्येक ने कला, साहित्य और शासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

भारत
भारत का इतिहास 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है, जो इसे दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक बनाता है. यह देश प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का घर है. यहां मौर्य, गुप्त और मुगल काल सहित कई राजवंशों और साम्राज्यों द्वारा शासन किया गया है, इसलिए यहां हर देश के विभिन्न कल्चर रहे हैं.

ग्रीस
ग्रीस का इतिहास 3000 साल से भी पुराना है. लोकतंत्र और ओलंपिक खेलों का जन्म यही से हुआ है. प्राचीन ग्रीस एथेंस और स्पार्टा जैसे शहर-राज्यों के अधीन फला-फूला है. एथेंस का एक्रोपोलिस, डेल्फी और ओलंपिया के मंदिर ग्रीस की विरासत और सांस्कृतिक योगदान को दुनिया तक ले जाते हैं.

जापान
जापान 2000 साल से भी पुराना देश है. प्राचीन जापान चीनी सभ्यता और बौद्ध धर्म से प्रभावित था, जबकि इसने अपनी अनूठी सांस्कृतिक पहचान विकसित की. क्योटो के मंदिर, नारा के ऐतिहासिक स्थल और टोक्यो की आधुनिक क्षितिज रेखा प्राचीन परंपराओं से लेकर तकनीकी तक जापान की यात्रा को दर्शाती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-do-you-know-oldest-county-of-world-it-is-known-for-different-culture-have-you-ever-travelled-8532527.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version