Home Travel लखनऊ की फेमस कठौता झील: गोमती नगर का मुख्य आकर्षण.

लखनऊ की फेमस कठौता झील: गोमती नगर का मुख्य आकर्षण.

0


Last Updated:

लखनऊ की कठौता झील गोमती नगर में स्थित है और लगभग 5 लाख लोगों को पानी सप्लाई करती है. यह झील मछली पालन और पर्यटन का मुख्य केंद्र भी है.

X

kathuta jheel lucknow

हाइलाइट्स

  • कठौता झील लखनऊ की लाइफ लाइन है.
  • झील से लगभग 5 लाख लोगों को पानी मिलता है.
  • कठौता झील पर्यटन का मुख्य केंद्र भी है.

Kathauta Lake Jheel: लखनऊ का फेमस कठौता झील गोमती नगर में है. इसी झील के नाम पर कठौता चौराहा भी है. इस झील का पानी बहुत साफ है और यहां से गोमती नगर, इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में पानी जाता है. यानी लखनऊ के बहुत से लोग कठौता झील के पानी का उपयोग करते हैं. इसके अलावा, यहां से मछली पालन के लिए भी पानी लिया जाता है.

कठौता झील है लखनऊ की लाइफ लाइन
कह सकते हैं कि कठौता झील लखनऊ की लाइफ लाइन है क्योंकि इससे लगभग 5 लाख लोगों को पानी मिलता है. इसकी पानी देने की क्षमता 80 MLD है. अगर इसका जलस्तर कम होता है तो बहुत से लोग परेशान हो सकते हैं. झील का पानी साफ रहे इसलिए चारों तरफ कंटीले तार लगे हैं ताकि कोई कूड़ा न फेंक सके. मुगल काल में ये झील बहुत बड़ी हुआ करती थी लेकिन अब इसके आसपास घर और बिल्डिंग बनने से यह छोटी हो गई है.

पर्यटकों की आकर्षण का मुख्य केंद्र
कठौता झील देखने में समुद्र जैसी लगती है. शाम को यहां का नजारा बहुत सुंदर होता है, ठंडी हवा चलती है और वातावरण भी साफ होता है. इसलिए लोग यहां शाम को समय बिताने और ताजी हवा खाने आते हैं, जिससे यहां शाम को भीड़ रहती है.

homelifestyle

Kathuta Lake Jheel: कठौता झील है लखनऊ की लाइफ लाइन, पर्यटकों की आकर्षण का बना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-kathuta-lake-is-the-lifeline-of-lucknow-the-capital-of-uttar-pradesh-local18-ws-d-9032039.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version