Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

वाटर फॉल देखने का है मन, पहुंचे गुमला की इस बेहतरीन जगह, गिरता पानी देख मन हो जाएगा गदगद


Last Updated:

Gumla News: पानी का फुहारा आपका मन मोह लेगा. यह झील चारों ओर घने जंगलों पहाड़ों के बीच में स्थित है. पहाड़ से गिरता पानी व यहां की प्राकृतिक सौंदर्य लोगों का मन मंत्र मुग्ध कर देता है. यहां का नजारा बहुत ही सुं…और पढ़ें

गुमला: झारखंड जिला चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे जंगल पहाड़ नदी झरना से भरा पड़ा है. बरसात के आगमन के साथ पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है और लोगों के घूमने सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे तो साल भर इस पर्यटन स्थल पर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन, बरसात के आगमन के साथ ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग अपने सगे-संबंधियों, परिवार और दोस्तों के साथ शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर शांत इलाका जैसे- जंगल, पहाड़, नदियों, झरना, झील, पर्यटक स्थलों की ओर जाने लगते हैं.

यदि आप भी गुमला में कहीं नई जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि गुमला शहर से महज 12 किमी दूर ऊंचडीह वॉटर फॉल बेहतर विकल्प हो सकता है. यह घनघोर जंगल के बीच स्थित है और यह गुमला के हिडेन प्लेस में से एक है जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आजकल खूब चर्चा हो रही है. इस झील की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां लगभग 100 फिट की ऊंचाई से पानी गिरता है. पानी का फुहारा आपका मन मोह लेगा. यह झील चारों ओर घने जंगलों पहाड़ों के बीच में स्थित है. पहाड़ से गिरता पानी व यहां की प्राकृतिक सौंदर्य लोगों का मन मंत्र मुग्ध कर देता है.

वहीं घूमने आए सुमित टोप्पो ने Bharat.one को बताया कि यह गुमला ऊंचडीह वॉटरफॉल है, जिसे बांसडीह वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह गुमला शहर से महज लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है और जिले के हिडेन प्लेस में से एक है. इसे आसपास के लोग केवल जानते थे लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब यह वाटरफॉल चर्चा में है. काफी दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं और इसकी खूबसूरती को निहारने आते हैं. यहां का नजारा बहुत ही सुंदर और मनमोहक है. लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ पानी का नजारा बहुत ही सुंदर लगता है.

यह घूमने के साथ-साथ पिकनिक मनाने के लिए भी बेस्ट जगह है. शहर से सटा होने के कारण यहां आप देर शाम तक घूम फिर सकते हैं. पानी जहां से गिर रहा है उसके ऊपर चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे जंगल पहाड़ नदी हैं जो देखने लायक जगह है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती निश्चित ही आपका मन मोह लेगी. झरने से गिरते पानी का सुंदर नजारा देखने के साथ ही पानी की ठंडक से सुकून मिलेगा.

homelifestyle

वाटर फॉल देखने का है मन, पहुंचें गुमला की इस खूबसूरत जगह, खुश हो जाएगा मन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-unchadih-water-fall-located-in-gumla-city-local18-ws-l-9557049.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img