Last Updated:
Gumla News: पानी का फुहारा आपका मन मोह लेगा. यह झील चारों ओर घने जंगलों पहाड़ों के बीच में स्थित है. पहाड़ से गिरता पानी व यहां की प्राकृतिक सौंदर्य लोगों का मन मंत्र मुग्ध कर देता है. यहां का नजारा बहुत ही सुं…और पढ़ें
यदि आप भी गुमला में कहीं नई जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि गुमला शहर से महज 12 किमी दूर ऊंचडीह वॉटर फॉल बेहतर विकल्प हो सकता है. यह घनघोर जंगल के बीच स्थित है और यह गुमला के हिडेन प्लेस में से एक है जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आजकल खूब चर्चा हो रही है. इस झील की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां लगभग 100 फिट की ऊंचाई से पानी गिरता है. पानी का फुहारा आपका मन मोह लेगा. यह झील चारों ओर घने जंगलों पहाड़ों के बीच में स्थित है. पहाड़ से गिरता पानी व यहां की प्राकृतिक सौंदर्य लोगों का मन मंत्र मुग्ध कर देता है.
यह घूमने के साथ-साथ पिकनिक मनाने के लिए भी बेस्ट जगह है. शहर से सटा होने के कारण यहां आप देर शाम तक घूम फिर सकते हैं. पानी जहां से गिर रहा है उसके ऊपर चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे जंगल पहाड़ नदी हैं जो देखने लायक जगह है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती निश्चित ही आपका मन मोह लेगी. झरने से गिरते पानी का सुंदर नजारा देखने के साथ ही पानी की ठंडक से सुकून मिलेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-unchadih-water-fall-located-in-gumla-city-local18-ws-l-9557049.html