Home Travel शादी के बाद कम बजट में बना रहे हैं घूमने का प्लान,...

शादी के बाद कम बजट में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो झारखंड के इन हिल स्टेशन पर जरूर जाइए

0


Travel Tips For Couples: जब भी घूमने की बात आती है तो लोग कपल्स को हिल स्टेशन या बीच पर जाने की सलाह देते हैं. हिल स्टेशनों में नॉर्थ का मनाली, शिमला या देहरादून नहीं तो साउथ में केरल, कर्नाटक जैसे प्लेस तो मशहूर है. आज हम आपको पूर्वी भारत के राज्य झारखंड से रूबरू करवाएंगे. इस राज्य में भी मौजूद हैं कई खूबसूरत, शांत और लुभावने हिल स्टेशन, एकबार जरूर जाकर देखें.

1. नेतरहाट हिल स्टेशन

रांची से लगभग 150 किमी की दूरी पर नेतरहाट हिल स्टेशन लातेहार जिला में मौजूद है. यह झारखंड के चुनिंदा हिल स्टेशनों में से एक है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य धरती पर स्वर्ग जैसी दिखती है. इस हिल स्टेशन से थोड़ी दूरी पर आदिवासियों का एक गांव भी बसा हुआ है. जहां स्थानीय संस्कृति के आपको कई नजारे दिखेंगे. यह हिल स्टेशन पूरी दुनिया में अपने सनसेट और सनराइज के लिए मशहूर है. आप यहां कोयल व्यू पॉइंट, मैग्नोलिया पॉइंट और लोध फॉल जैसी जगहों पर भी घूमने के जा सकते हैं.

2. गिरिडीह हिल स्टेशन

झारखंड में दूसरे नंबर पर गिरिडीह हिल स्टेशन आता है. जो घने जंगलो और महुआ के पेड़ों के बीच है और आसपास के टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है. मानसून के समय इस जगह की खूबसूरती और बढ़ जाती है. इस हिल स्टेशन पर अधिकतर कपल्स की घूमने आते है. यहां से आप झारखंड के सबसे ऊंचे पर्वत को देखने जा सकते है. उसरी फॉल, पारसनाथ पहाड़ और खंडोली पार्क यहां की कुछ प्रमुख प्लेसेज हैं.

3. दलमा हिल

यह हिल स्टेशन झारखंड और बंगाल की सीमा पर मौजूद है. कहा जाता है, इस जगह का लगभग 50% हिस्सा आज भी घने जंगलों का ही है. यहां आपको हर ओर हरियाली ही हरियाली नजर आएगी. यहां कपल्स अक्सर हनीमून या फिर अपने किसी विशेष अवसर पर घूमने व समय बिताने आते हैं. यहां आप दलमा हिल टॉप, दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य और डिमना लेक जैसी बेहतरीन जगहें देखने जा सकते हैं.

4. घाटशिला हिल

यह हिल स्टेशन सुबर्णरेखा नदी के तट पर मौजूद है. यह जगह नेचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है. सुबर्णरेखा नदी इस जगह पर चार चांद लगाने का काम करती है. शांति और सुकून से भरा यह स्थान किसी अन्य पहाड़ी जगहों से कम नहीं है. यहां लोग बुरुडीह झील, फुलडुंगरी हिल्स और धारागिरी जलप्रपात में अपने साथी व परिवार के साथ पिकनिक मनाने जाते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-planning-to-travel-in-low-budget-after-marriage-then-definitely-visit-these-hill-stations-of-jharkhand-8658841.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version