Home Travel सर्दियों के मौसम में जरूर घूम आएं भरतपुर बर्ड सेंक्चुरी, नजर आएंगे...

सर्दियों के मौसम में जरूर घूम आएं भरतपुर बर्ड सेंक्चुरी, नजर आएंगे दुनियाभर के पक्षी, यादगार होंगी बच्चों की छुट्टियां

0



Bharatpur bird sanctuary: इन दिनों स्कूलों में विंटर वेकशन चल रहा है. ऐसे में जो लोग कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वे 3-4 दिन की छुट्टी लेकर 150-250 किलो मीटर की दूरी पर स्थित पर्यटक स्थलों, हिल स्टेशनों की तरफ रुख कर सकते हैं. कड़ाके की सर्दी भी पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल हो रहा है. आपको स्नोफॉल का मजा उठाना है तो आप किसी हिल स्टेशन जैसे मनाली, शिमला आदि जा सकते हैं, लेकिन आपको पक्षियों से प्यार है तो किसी बर्ड सैंक्चुरी का रुख कर सकते हैं. हैप्पी हॉलिडेज मनाने के लिए आप दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी जा सकते हैं. इसे केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo national park) भी कहते हैं. यहां जाने का ये पीक सीजन (peak season)है. तो चलिए जानते हैं भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी में क्या-क्या है खास. आगरा घूमने जाएं तो भी आप भरतपुर सड़क मार्ग से (55-57 किमी) जा सकते हैं.

कहां है भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी?
भरतुपर (राजस्थान) दिल्ली-एनसीआर से बेहद नजदीक है. यह राजस्थान का एक प्राचीन शहर है. ये जगह अपने नेचुरल ब्यूटी, पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों, किले, म्यूजियम, मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां का बर्ड सैंक्चुरी काफी मशहूर है. इस सैंक्चुरी में ठंड के मौसम में आपको प्रवासी पक्षियों में साइबेरिया, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान आदि से पक्षी उड़ते-उड़ते चले आते हैं. नवंबर से लेकर जनवरी तक यहां आपको कई तरह की खूबसूरत पक्षियां देखने को मिल जाएंगी. ठंड के मौसम में यहां विदेशी पर्यटक भी खूब आना पसंद करते हैं. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है ये बर्ड सेंक्चुरी. दोनों तरफ पेड़-पौधों, तालाबों से घिरे भरतपुर बर्ड सैंक्चुरी में आपको खूबसूरत पक्षियों में मोर, किंगफिशर, उल्लू के साथ ही कहीं-कहीं हिरण भी दिख जाएगा. सर्दियों में दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस, तो शाम में 4-5 बजे के आसपास 16 डिग्री हो जाता है.

कब जाएं भरतपुर बर्ड सेंक्चुरी?
आपको स्थानीय पक्षियों को देखना है तो यहां आप अगस्त से नवंबर और प्रवासी पक्षियों को देखने का शौक है तो अक्टूबर से मार्च महीने के बीच आना बेस्ट होगा. यहां आकर सुकून और शांति का अहसास होगा. हरे-भरे पेड़-पौधों, झाड़ियों के बीच चहचहाती विभिन्न प्रजातियों वाली पक्षियों से घिरे इस सेंक्चुरी में आएंगे तो आपका सारा स्ट्रेस दूर हो जाएगा. यह एशिया की बेहद खूबसूरत बर्ड सेंक्चुरी में से एक है.

कैसे पहुंचें भरतपुर बर्ड सेंक्चुरी
आप अपनी कार या फिर बस, ट्रेन आदि से यहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली, आगरा और अन्य शहरों से जगह अच्छी तरह से कनेक्टेड है. फ्लाइट से आना है तो आप आगरा हवाई अड्डा सबसे नजदीक है. ट्रेन से आप भरतपुर आएं, यहां से सेंक्चुरी सिर्फ 5-6 किमी दूर है. बर्ड सेंक्चुरी को देखने के लिए आपको ई-रिक्शा मिल जाएगी. साथ ही आप साइकिल भी बुक कर सकते हैं. सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक यह खुली रहती है. यहां आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं.

कुछ जरूरी बातें भी जान लें
-आप यहां शस्त्र, पालतु जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली नहीं ले जा सकते हैं.
– विदेशियों के लिए टिकट चार्ज 959 रुपये, वहीं, भारतीय नागरिक के लिए 155 रुपये और इंडियन स्टूडेंट के लिए 62 रुपये टिकट चार्ज है.
-साधारण साइकल पूरे दिन के लिए लेते हैं तो आपको 100 रुपये और रेंजर साइकल के लिए 150 रुपये देने होंगे. साइकल में कोई खराबी हुई तो आपको इसके पैसे भरने होंगे.
– दस या इससे अधिक लोग हैं तो नेचर गाइड लेना अनिवार्य है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-want-to-see-amazing-migratory-birds-must-visit-this-winter-bharatpur-bird-sanctuary-rajasthan-know-how-to-go-best-time-to-travel-in-hindi-8938007.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version