Last Updated:
Hyderabad News Hindi: हैदराबाद का यह कॉलेज अपनी रहस्यमयी कहानियों के लिए चर्चित है. दिन में यहां छात्र साइंस की पढ़ाई करते हैं, तो रात में आत्माओं के वास की अजीब घटनाओं की चर्चा होती है. कॉलेज की डरावनी दास्तान…और पढ़ें
स्थानीय निवासी उमेर बताए है कि खैरताबाद साइंस कॉलेज के भूतिया होने के पीछे कई कहानियां है. ऐसी कहानी है जब कॉलेज चल रहा था. इस इमारत का एक हिस्सा ढहा गया. जिसके बाद इस कॉलेज को बन्द कर दिया गया. तब से आज तक इस कॉलेज की तरह कोई आता जाता नही है. लोगों का मानना है रात में इस कॉलेज में तरह-तरह की डरावनी आवाजे आती रहती है. ऐसा लगता है कि आज भी इस कॉलेज में कोई रहता है.
इस कॉलेज से जुड़ी एक और कहानी जब ये कॉलेज में पढ़ाई हुआ करती थी तब यह के साइंस लैब था. जहां मृत शरीर पर टेस्टिंग हुआ करती थी और वो भी बिना परमिशन जो गैरकानूनी जब ये बात सरकार को पता चली तो इस लैब के साथ कॉलेज को बंद कर दिया गया. लोग बताते है इस लैब में मृत शरीर ऐसी ही थी उन्हें डिस्पोज नही किया गया. और उनकी आत्माएं कॉलेज में भटक रही है. इस घटना के बाद यहां सिक्योरिटी गार्ड को लगा दिया गया, उसमें एक गार्ड की कॉलेज के अंदर से लाश मिली कहा जाता है कि तैनात गार्ड को किसी की आवाज सुनाई दी जिसे देखने वो अंदर गया.
उसके बाद उसका पता नही चला अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली. इन सारी कहानियों के बाद यहां इंसान का आना जाना बंद हो गया और ये जगह हैदराबाद शहर की सबसे भूतिया जगह हो गई.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ghostly-shadow-hidden-in-science-lab-unique-college-of-hyderabad-where-even-ghosts-mark-their-attendance-know-how-local18-9515219.html