Home Travel साइंस लेब में छिपा भूतिया साया…हैदराबाद का अनोखा कॉलेज, जहां भूत भी...

साइंस लेब में छिपा भूतिया साया…हैदराबाद का अनोखा कॉलेज, जहां भूत भी लगाते हैं हाजिरी, जानें कैसे

0


Last Updated:

Hyderabad News Hindi: हैदराबाद का यह कॉलेज अपनी रहस्यमयी कहानियों के लिए चर्चित है. दिन में यहां छात्र साइंस की पढ़ाई करते हैं, तो रात में आत्माओं के वास की अजीब घटनाओं की चर्चा होती है. कॉलेज की डरावनी दास्तान…और पढ़ें

हैदराबाद: हर शहर में ऐसी जगह होती है जहा की कोई इंसान नही बल्की भूत प्रेत और आत्मा रहती है और लोग वहा जाने से डरते है. हैदराबाद में ऐसी एक जगह है जिसके आसपास कोई इंसान भटकता भी नही है. यह जहां है हैदराबाद शहर के खैरताबाद साइंस कॉलेज जो हैदराबाद का सबसे डरावनी जगहों में से एक है लेकिन एक समय था जब ये कॉलेज स्टूडेंट्स की आवाज से गुजता था और साइंस की पढ़ाई हुआ करती थी. क्या इस कॉलेज की कहानी आइए जानते है.

स्थानीय निवासी उमेर बताए है कि खैरताबाद साइंस कॉलेज के भूतिया होने के पीछे कई कहानियां है. ऐसी कहानी है जब कॉलेज चल रहा था. इस इमारत का एक हिस्सा ढहा गया. जिसके बाद इस कॉलेज को बन्द कर दिया गया. तब से आज तक इस कॉलेज की तरह कोई आता जाता नही है. लोगों का मानना है रात में इस कॉलेज में तरह-तरह की डरावनी आवाजे आती रहती है. ऐसा लगता है कि आज भी इस कॉलेज में कोई रहता है.

मृत शरीर पर होता था परीक्षण
इस कॉलेज से जुड़ी एक और कहानी जब ये कॉलेज में पढ़ाई हुआ करती थी तब यह के साइंस लैब था. जहां मृत शरीर पर टेस्टिंग हुआ करती थी और वो भी बिना परमिशन जो गैरकानूनी जब ये बात सरकार को पता चली तो इस लैब के साथ कॉलेज को बंद कर दिया गया. लोग बताते है इस लैब में मृत शरीर ऐसी ही थी उन्हें डिस्पोज नही किया गया. और उनकी आत्माएं कॉलेज में भटक रही है. इस घटना के बाद यहां सिक्योरिटी गार्ड को लगा दिया गया, उसमें एक गार्ड की कॉलेज के अंदर से लाश मिली कहा जाता है कि तैनात गार्ड को किसी की आवाज सुनाई दी जिसे देखने वो अंदर गया.

उसके बाद उसका पता नही चला अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली. इन सारी कहानियों के बाद यहां इंसान का आना जाना बंद हो गया और ये जगह हैदराबाद शहर की सबसे भूतिया जगह हो गई.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हैदराबाद का अनोखा कॉलेज, जहां भूत भी लगाते हैं हाजिरी, जानें कैसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ghostly-shadow-hidden-in-science-lab-unique-college-of-hyderabad-where-even-ghosts-mark-their-attendance-know-how-local18-9515219.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version