Last Updated:
Hyderabad Golconda fort: हैदराबाद का गोलकुंडा किला सिर्फ अपनी ऐतिहासिक भव्यता ही नहीं बल्कि शाम को होने वाले लाइट एंड साउंड शो के लिए भी मशहूर है. अत्याधुनिक 3डी मैपिंग, लेजर लाइट और प्रोजेक्शन के जरिए कुतुब श…और पढ़ें
Bharat.one की ग्राउंड रिपोर्ट में जब आप गोलकुंडा क़िला घूम कर थक जाते है तब शाम को 6:30 बजे अंधेरा होते ही किला के गार्डन क्षेत्र में लाइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया जाता है ये शो किला की दीवारों पर दिखाया जाता है जिसमे क़िला इतिहास के बारे मे बताया जाता है जहा कुतुब शाही से लेकर निज़ाम तक इतिहास को दिखाया जाता है.
Bharat.one से बात करते शो ऑपरेटर बताते हैं कि पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन प्रोजेक्टर, लेजर लाइट और मूविंग हेड्स के साथ अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने वाला अत्यधिक गतिशील 3डी मैपिंग के जरिए गोलकोंडा किले में लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाता है जिसका दृश्य अद्भूत होता है लोगों को काफी पसन्द आता है और लोगों को गोलकुंडा किले के इतिहास को जानने का मौका मिलता है.
कितना लगता है टिकट ?
गोलकुंडा किला घूमने के लिए आपको 25 रूपए खर्चने पड़ते हैं और कैमेरा चार्ज अलग से है और लाईट एंड साउंड शो देखने के लिए आपको 80 रूपए और बच्चों के लिए 60 रूपये लगते हैं यहां ऑफर भी चलते रहते हैं शो शाम 6:30 बजे शुरु होता है लगभग 30 मिनट तक चलता है आपको ये शो तीन भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, तेलगु) देखने को मिल जायेगा. ये क़िला शहर में बीचों बीच है यहां आप बस और ऑटो से आसानी से पहूंच सकते हैं.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-the-light-and-sound-show-of-golconda-fort-is-amazing-where-the-history-of-hyderabad-and-golconda-fort-is-shown-2-local18-ws-kl-9515228.html