Home Travel सुकून की तलाश में हैं? तो चले आइए इस शहर में, जहां...

सुकून की तलाश में हैं? तो चले आइए इस शहर में, जहां डूबते सूरज के साथ बिखरे रंगों का जादू छू लेगा आपका दिल!

0


Last Updated:

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित शारदा सागर डैम और चूका बीच पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. यहां का सूर्यास्त का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.

X

शारदा सागर डैम.

हाइलाइट्स

  • शारदा सागर डैम पर सूर्यास्त का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.
  • चूका बीच को उत्तर प्रदेश का ‘गोवा’ कहा जाता है.
  • पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए नया आकर्षण.

पीलीभीत: हर कोई सुकून की तलाश करता है, और इसे पाने के तरीके भी सबके अलग-अलग होते हैं. प्रकृति का आनंद लेना भी सुकून पाने का एक बेहतरीन जरिया है, जैसे- डूबते सूरज को निहारना. सूर्यास्त के समय आसमान में बिखरी नारंगी और सुनहरी रोशनी का नज़ारा किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है. अगर आप भी इस खूबसूरत नज़ारे में सुकून तलाशते हैं, तो उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

अब टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभर रहा पीलीभीत
अक्सर सैलानी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों को देखने के लिए आते हैं, लेकिन यहां और भी कई ऐसे शानदार पर्यटन स्थल हैं, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित हो रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के भीतर शारदा सागर डैम लगभग 25 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. इस डैम के एक किनारे पर स्थित ‘चूका बीच’ अपने मनमोहक नज़ारों और प्राकृतिक खूबसूरती के कारण उत्तर प्रदेश का ‘गोवा’ कहलाने लगा है. वहीं, डैम के दूसरे छोर से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क गुजरती है.
शाम के समय शारदा सागर डैम पर सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटा है. अब इसका असर भी दिखने लगा है- जलाशय की बाउंड्री वॉल को रंग-रोगन किया गया है और पर्यटकों के बैठने के लिए एक सुंदर पार्क भी विकसित किया गया है.

कैसे पहुंचे शारदा सागर डैम?
अगर आप भी शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का लुभावना दृश्य देखना चाहते हैं, तो आपको पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट तक पहुंचना होगा. यहां से जंगल के रास्ते होते हुए आप शारदा सागर डैम तक जा सकते हैं. यह स्थान पीलीभीत शहर से करीब 53 किमी की दूरी पर स्थित है.
अगर आप एक नेचर लवर हैं और मन को शांति देने वाला अनुभव चाहते हैं, तो पीलीभीत का शारदा सागर डैम आपकी अगली ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.

homelifestyle

सुकून की तलाश में हैं? तो चले आइए इस शहर में, जहां डूबते सूरज के साथ बिखरे….


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-fond-of-watching-sunset-then-this-city-of-up-is-the-best-after-seeing-the-view-you-will-also-say-wow-local18-9115526.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version