Last Updated:
हैदराबाद के काचीगुडा इलाके का भगवती पानी पूरी स्टॉल 70 साल से लोगों की पसंद बना हुआ है. 1950 के दशक में शुरू हुआ यह ठेला आज भी अपनी पुरानी रेसिपी और तीखे स्वाद के लिए मशहूर है. हर शाम 5 से 6:30 बजे तक खुलने वाल…और पढ़ें
हर शाम 5 बजे के आसपास इस स्टॉल के बाहर एक जीवंत नजारा देखने को मिलता है. लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं, जो धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते हैं. यहां छात्र, काम करने वाले लोग और पूरा परिवार सभी एक समान उत्साह के साथ उस स्वाद का आनंद लेने के लिए जुटते हैं.
मेनू छोटा जरूर है लेकिन हर चीज स्वाद का खजाना है. पानी पूरी की एक प्लेट महज 20 रुपये में मिलती है, जबकि उतनी ही मशहूर रगड़ा पूरी 30 रुपये की है. हर एक दाना कुरकुरी पूरी, मसालेदार आलू और ज़बरदस्त चटपटे पानी का बेहतरीन मेल है. गरमा-गरम चने के मिश्रण वाली रगड़ा पूरी का स्वाद भी कम लजीज नहीं है.
काचीगुडा क्यों जाए
नए-नए कैफे और रेस्तरां से भरे इस शहर में भगवती पानी पूरी इस बात का सबूत है कि असली स्वाद कभी पुराना नहीं होता. किफायती, स्वादिष्ट और हमेशा ताजा परोसे जाने वाला यह स्टॉल हैदराबाद की एक सच्ची विरासत है. जो शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक खुला रहता है.

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-a-delicious-legacy-of-bhagwati-70-year-old-pani-puri-stall-in-hyderabad-local18-ws-kl-9556064.html